672 Views
रिपोर्टर। गोंदिया
ऑनलाइन दवा आर्डर करने पर एक अज्ञात कस्टमर केयर के व्यक्ति ने 2 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाकर, शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 1 लाख रुपये ऑनलाइन उड़ाने का नया मामला सामने आया है।
इस मामले पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने अज्ञात आरोपी के ख़िलाक़ भादवि की धारा 420, सह कलम 66 (डी) सूचना तकनीकी अधिनियम (सुधारीत 2008) के तहत मामला दर्ज किया है।
इस मामले में बताया गया कि, फिर्यादि दीपकुमार बंशीराम अग्रवाल (उम्र 41) निवासी खमारी, गोंदिया ने ऑनलाइन दवा पार्सल का आर्डर किया था। 26 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने फिर्यादि को फोन कर कहा कि, वो कस्टमर केयर से बोल रहा है। उसने कहा, जो आर्डर किया गया है वो अभी होल्ड पर है। मैंने जो भीम युपीआई लिंक भेजा है उस पर 2 रुपये का ट्रांजेक्शन कीजिये।
ये कहने पर सहज ही फिर्यादि ने लिंक पर 2 रुपये ऑनलाइन भेज दिया। अगले दिन 27 जनवरी को फिर्यादि के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते से दो बार 49 हजार 998 रुपये, ऐसे 99 हजार 996 रुपये अज्ञात व्यक्ति के खाते में रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज प्राप्त हुआ। एवं उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी होने का आभास हुआ।
विशेष है कि आजकल ऑनलाइन ऑर्डर, ट्रांजेक्शन, शॉपिंग आदि पर भी घात लगाकर बैठे लुटेरे ऑनलाइन धोखाधड़ी हेतु तैयार है। हमें ऑनलाइन खरीदी-बिक्री व्यवहार के दौरान सोच-समझकर व्यवहार करना चाहिए, अन्यथा हम भी ऑनलाइन फ़्रॉड के शिकार हो सकते है ये इस धोखाधड़ी के मामले से सिद्ध हो गया है। बहरहाल इस मामले पर गोंदिया ग्रामीण थाने के पुलिस निरीक्षक भुसारी आगे की जांच कर रहे है।