1,164 Views
गोंदिया: रेलवे की मास्टर प्लानिंग में जमीदोंज हुए सिंगलटोली-आंबाटोली के वर्षों पुराने आशियाने, दुकानें..
गोंदिया। शहर के पश्चिमी दिशा स्थित रेलवे के उत्तरी छोर पर रेलवे की सीमा से सटकर सिंगलटोली-आंबाटोली में बनें अनेक मकान और दुकानें आज जमीदोंज हो गई। ये कार्रवाई रेलवे की मास्टर प्लानिंग के तहत की गई।
गौरतलब है कि, रेलवे दो ट्रैक के अलावा तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का कार्य कर रही है। इसके लिए रेलवे ने बाधा में आ रही अनेक जगहों की खरीदी की है वही शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के माध्यम से भी जगह ले रही है।
शहर के सिंगलटोली परिसर पर उत्तरी दिशा पर स्थित डाउन लाइन के नगर परिषद भाग पर करीब 20-25 कच्चे-पक्के मकान और दुकानें अनेक वर्षों से स्थापित थी। इन मकानों और दुकानों को हटाने रेलवे ने नगर परिषद के माध्यम से इन लोगों को जगह खाली करने का नोटिस भेजा था। इस नोटिस पर यहां रह रहे लोगो ने अपना आशियाना छीनने पर जनप्रतिनिधियों के चक्कर भी काटे पर रेलवे की प्लानिंग के आगे सब विफल रहा।
आखिरकार नोटिस के माध्यम से आज 2 फरवरी को कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच बुलडोजर, क्रेन, ट्रेक्टर लगाकर इन गरीबों के आशियानों को तोड़कर जमीदोंज कर दिया गया। कहा जा रहा है कि, रेलवे तीसरी लाइन के साथ सेफ्टी दीवार भी बना रही है।
जिनके आशियानें बिखर कर मिट्टी हो गए, वे अब किराये के मकानों का सहारा लेकर बिखरा सामान इकट्ठा कर रहे है। उन्हें आस है कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जगह उपलब्ध कराकर आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। अब देखना ये होगा कि इस पहल हेतु कौन मदद के लिए आगे आता है।