966 Views
आरपीएफ क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई..
रिपोर्टर।
नागपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के मुखिया प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर अमीय नंदन सिन्हा एंव वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर पंकज चुग द्वारा जारी दिशानिर्देशो द्वारा यात्री सुरक्षा के तहत चलाये जा रहे विभिन्न आपरेशनों के तहत दिनांक 29-01-23 को सीआइबी निरक्षक नंदबाहदूर के मार्गदर्शन में यात्री सुरक्षा अभियान के तहत मुख्यालय टीम व मंडल टीम दोनों विशेष टीमो के द्वारा अपराध गुप्तचर शाखा के उपनिरीक्षक विनेक मेश्राम सउनि कँवल सिंह आरपीएफ पोस्ट इतवारी के उपनिरीक्षक राहुल कुमार पांण्डेय आरक्षक प्रीतम, व मंडल टास्क टीम के सउनि आर एस ठाकुर वी के दुबे रेलवे स्टेशन इतवारी में बढ़ रही यात्री सामानो की चोरी की रोकथाम हेतु रात्री में लगातार अपराधीयों के धकरपकड एवं पतासाजी व गस्त के दौरान गाडी क्र. 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस समय लगभग 07.10 बजे रेलवे स्टेशन इतवारी में आगमन पर यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर गाडी में चार लडको के द्वारा भीड़ में धक्का मुक्की कर उतरते समय जेबो में टटोलते हुए दिखाई दिये जिन्हे टीम द्वारा भागने के प्रयास में घेराबंदी कर पकड लिया गया।
पुछताछ करने पर उन्होने अपना नाम 01) प्रियांशुसिंह वल्द जसवीरसिंह उम्र 20 वर्ष 02) सोहेल मोहम्मद वल्द जहिर मोहम्मद उम्र 22 वर्ष 03) सोयम शर्मा वल्द बैजु शर्मा उम्र 19 वर्ष 04) समीर दास मानीकपुरी वल्द अशोक दास उम्र 27 वर्ष सभी निवासी आमानाका थाना सरस्वतीनगर रायपुर छत्तीसढ के बताये तथा उनके पास मौजुद मोबाईलो के सबंध मे पुछताछ करने पर लगातार गुमराह करते रहे।
कड़ाई से पूछताछ में सभी ने शिवनाथ एक्सप्रेस में निंद में सोए हुए यात्रियों के जेबो से मोबाईल निकालना बताया तथा मौके पर मोबाईल संबधीत कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किये तथा पैटर्न लॉक खोलने में असमर्थ रहे। सघन पूछताछ में उनके द्वारा रायपुर से नागपुर का टिकिट लेकर यात्रा करना एंव मौका पाकर यात्रीयो की जेबो व सामानो में मिलकर हाथ साफ करना बताए व ट्रेन में चोरी किया जाना स्विकार किया।
उक्त चारो संदिग्ध आरोपीयों को चोरी मोबाईल व फरियादी सहित उचित कानुनी कार्यवाही हेतू GRP इतवारी को सुपूर्द किया गया, जहां जीआरपी द्वारा अपराध क्रमांक 00/23 धारा 379,34,आईपीसी व मुम्बई पोलिस कायदा 124, के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इन मामलों में अन्य भी खुलासा होने की संम्भावना है।
इसी क्रम में देश की धड़कन वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी क्र 20826 के ऊपर किमी नंबर 1120/26 कलमना कामठी के मध्य पथराव होने की सूचना मिलने पर कलमना प्रभारी उपनिरीक्षक बंसोड़, रूपेश व स्टाफ एवं आरपीएफ पोस्ट इतवारी के उपनिरीक्षक राहुल पांडेय व स्टाफ आरपीएफ क्राइम ब्रांच नागपुर के विनेक मेश्राम अधिकारी व बल सदस्यों के साथ घटनास्थल पहुंचकर गुप्त सूचना व पतासाजी के दौरान 6 नाबालिग लड़कों को पकड़ा जो रेल के किनारे पथ्थर मारना एंव पटरी के किनारे बेर फल तोडना हेतु पत्थर मारकर खेल आदि खेल रहे थे। तब शरारती बच्चों द्वारा खेलते खेलते गाड़ी पर पथराव बाजी करना स्वीकार किए, सभी नाबालिग लड़कों को आरपीएफ पोस्ट इतवारी पालको के साथ लाया गया एंव उनके द्वारा की गई पथराव बाजी संबंध में अपराध बताकर उन 06 बालको के विरुद्ध अपराध क्रमांक 91/2023 धारा 153 रेलवे एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई ।