गोंदिया का सर्वांगीण विकास यही हमारा संकल्प – पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

328 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी द्वारा गोंदिया शहर प्रभाग क्र.12 रामनगर में दिपक कनोजे इनके निवास स्थान पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिती में सभा संपन्न हुई। सभा में पक्ष संगठन पर चर्चा व आगामी गोंदिया नगर परिषद चुनाव संबधित पक्ष पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ एवं परिसर के नागरिकों से चर्चा हुई । इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने मार्गदर्शन में कहा की, सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में गोंदिया का सर्वांगीण विकास व स्वच्छ व सुंदर बनाना यही हमारा संकल्प है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, अशोक शहारे, दीपक कनोजे, खालिद पठान, सैय्यद इकबाल, प्रवीणभाई रूपारेल, लखन बहेलिया, संजू बापट, मोहन पटले, कमलेश मालाधरे, राजा शेख, दिलीप गोंधरे, दुर्गेश मालाधरे, अरविंद राहुलकर, इमरान खान, राजेश तुराटे, महेश गोंधरे, आकाश नेवारे, रमाकांत मेश्राम, गेंदलाल भोयर, वामन गेडाम, वासुदेव बेले, पराग नागतोड़े, शरदभाई परमार, संदीप गोंधरे, मेहुल चावडा, संकेत बेले, आयुष चतुर्वेदी, पप्पू भोयर, राजेश वैद्य, राजू टांग, विजय वंजारी, नूर भाई, जीतू तिवारी, बबन नन्हे, रजय मेश्राम, संकेत बेले, मित्तम हटिले, अनिल परमार, प्रतिक गजभिये, नितेश कनोजे, निखिल बेले, रिजवान शेख, रवि जगने, जानन राहंगडाले, श्रीमती मीणा बेले, श्रीमती मालती कनोजे, श्रीमती उर्मिला रहांगडाले, श्रीमती नर्मदा भोयर, श्रीमती लुटे बाई, कम्मूरन निशा, श्रीमती शकुन मालाधरे, श्रीमती वंदना गजभिये, श्रीमती ममता कातीरा, श्रीमती मनीषा गोंधारे, श्रीमती रेखा भोयर, श्रीमती नेहा भोयर, श्रीमती रविकांता गेडाम, श्रीमती मंगला मालाधरे, श्रीमती कमलाबाई राठोड, श्रीमती अमृता रामटेके, जमुबन खाला, श्रीमती सकूनबाई उरकुड़े, श्रीमती वनिता गजभिये व वार्ड के पधादिकारी, कार्यकर्त्ता व नागरिक गण उपथित थेl

Related posts