गायन सम्राट रफ़ी-मुकेश-किशोर की स्मृति में संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम कल 31 जुलाई को..प्रभात टॉकीज में संगीत प्रेमियों के लिए नि:शुल्क प्रवेश

626 Views

 

गोंदिया:- गोंदिया कलाकार परिवार द्वारा गायक सम्राट मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार की याद में रविवार 31 जुलाई को शाम 4 बजे स्थानीय प्रभात टॉकीज में संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम “ट्रिब्यूट टू रफी-मुकेश किशोर” का आयोजन किया जा रहा है।

गोंदिया जिले में कई वर्षों से संगीत के क्षेत्र में काम कर रहे गायकों, वादकों की ओर से यह स्वयंस्फूर्त संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के गायकों और वादकों द्वारा मो. रफी किशोर और मुकेश के चुनिंदा गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। संगीत प्रेमियों के लिए कार्यक्रम पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है।

Related posts