2,399 Views
गोंदिया के समीप तुमखेडा खुर्द/लोधिटोला की घटना
प्रतिनिधि। 13 जुलाई
गोंदिया। निरंतर जारी बारीश के चलते पूरे जिले में नदी-नाले उफन रहे है। कुछ जगहों पर पुल धराशायी हो गए वहीं अनेक जगहों में पानी घुस गया है। अभी अभी खबर आयी है कि गोंदिया के समीप तुमखेडा खुर्द के लोधिटोला में बह रहे नाले उफनते नाले में दो मजदूर बह गए।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी अनुसार गोंदिया तहसील के तुमखेडा खुर्द स्थित पूजारीटोला/लोधिटोला के दो खेत मजदूर आशीष धर्मराज बागड़े उम्र 23 एवं संजू प्रमोद बागड़े उम्र 25 ये सुबह खेती कार्य के लिए जा रहे थे। तभी तेज, उफनते नाले में बह गए।
खबर लगते ही जिला आपदा प्रबंधन विभाग की रेस्क्यू टीम ने लोधिटोला पहुँचकर नाले में शोध व बचाव कार्य प्रारंभ किया। समाचार लिखे जाने तक तलाश अभियान जारी रहा।