भंडारा: उफनती वैनगंगा के बीचोबीच माडगी मंदिर में 15 श्रद्धालु फंसे, बचाव के लिए एसडीआरएफ टीम रवाना

3,584 Views
प्रतिनिधि। 13 जुलाई
भंडारा। भंडारा जिले के तुमसर समीप मोहाड़ी तहसील के ग्राम माडगी से बहने वाली वैनगंगा नदी इस समय अपने अपने उफान पर है। पिछले कई घण्टों से जारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस नदी में माडगी घाट पर बीचोंबीच भगवान नरसिंग का मंदिर है। खबर आ रही है कि मंदिर में पुजारी समेत 15 भाविक फंस गए है।
भंडारा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अभिषेक नामदास ने जानकारी दी कि, माडगी नदी के मंदिर में 15 श्रद्धालु, जिसमें 7 महिला और 8 पुरुष वैनगंगा में जलस्तर में तेज बहाव के चलते फंस गए है। पुजारी से हुई बातचीत में बच्चे नहीं होने की जानकारी मिली है। ये सभी भाविक आंधलगाव, मोहाड़ी, तुमसर एवं मुंढरी के निवासी बताए गए है और वे सुरक्षित है।
इन सभी को मंदिर के ऊपरी हिस्से में चढ़ जाने की सलाह दी गई है। खबर के बाद राज्य आपदा विभाग (एसडीआरएफ) की टीम श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने रवाना हो गई है।

Related posts