सीमेंट फैक्टरी होने का बताकर ग्राहक को लगाया 1लाख 42 हजार रुपयों का चूना, देवरी में मामला दर्ज

656 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। आजकल धोखाधड़ी के नए-नये मामले उजागर हो रहे है। देवरी निवासी एक व्यक्ति को ऐसी ही एक मामले में सीमेंट फेक्ट्री होने व कम दर में देने का लालच देकर उससे करीब डेढ़ लाख रुपये खाते में जमा करा लिए, जबकि सीमेंट की डिलिवरी नहीं कि।
फिर्यादि मनोज पंचमलाल साहू उम्र 43 वर्ष निवासी देवरी ने आरोपी अविनाश केसवानी के खिलाफ देवरी थाने में धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार फिर्यादि को आरोपी केसवानी ने जनवरी 2022 में मोबाईल में फोन कर उसकी सीमेंट फेक्ट्री होना बताया था। इसके साथ ही सीमेंट का भाव बाजार दर से 25 प्रतिशत कम दर में देने का वादा किया था। फिर्यादि को बाजार भाव से कम दर में सीमेंट मिलने से वो लालच में आ गया और उसने आरोपी को 21 फरवरी 2022 को  640 बेग सीमेंट का आर्डर दे दिया। इतना ही नही फिर्यादि ने आरोपी के आयसीआय बैंक खाते में आरटीजीएस द्वारा सीमेंट का पेमेंट 1 लाख 42 हजार 230 रुपये भी ट्रांसफर कर दिया।
सीमेंट बैग की डिलिवरी नहीं होने पर, फिर्यादि ने आरोपी के मोबाईल में अनेक बार फोन किया पर डिलेवरी नही हुई। पैसा वापस मांगने पर भी रुपया वापस नहीं मिला। आरोपी द्वारा धोखाधड़ी होने पर आखिरकार फिर्यादि को रिपोर्ट दर्ज कराना पड़ा।
देवरी पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घाडगे कर रहे है।

Related posts