गोंदिया: शिवसेना का हिंदुत्व 24 कैरेट सोना, हमसब उद्धव साहेब के शिवसैनिक- नीलेश धुमाळ

514 Views

विधायक के निवास पर घटित घटना का हम समर्थन नहीं करते..शिवसेना

प्रतिनिधि। 29 जून
गोंदिया। एकतरफ जहाँ राज्य में राजनीतिक उथल पुथल जारी है, वहीं शिवसैनिक खुद के घर को मजबूत करने एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे है। आज गोंदिया में शिवसैनिकों ने एकजुट होकर हमसब एकसाथ होने का प्रदर्शन किया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए गोंदिया जिले के शिवसेना संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाळ ने कहा कि, शिवसेना पक्ष का हिंदुत्व 24 कैरेट सोना है, हमें किसी को इसका सबूत देने की जरूरत नही। पक्ष प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राजनीतिक द्वेष के चलते दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। ईडी और सीडी का भय दिखाकर विधायको को डराने की घटिया राजनीति की जा रही है।
पक्ष के जो विधायक, मंत्री बागी तेवर अपनाकर दूर हुए है, उनसे आज भी मुख्यमंत्री उद्धव साहब की सहानुभूति है। वे उन्हें परिवार का सदस्य समझकर आज भी घर वापस आने की अपील कर रहे है ये उनकी अपनत्व की भावना को प्रकट करता है।
नीलेश धुमाळ ने कहा, राज्य में जो घटनाएं घटित हो रही है, वो शिवसैनिकों की पक्ष के प्रति भावुकता है और बागियों के प्रति गुस्सा प्रकट करती है। गोंदिया में जो विधायक निवास पर घटना घटित हुई, हम उसका समर्थन नहीं करते। जो हुआ वो अच्छा नही हुआ।
जिला संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाळ ने आगे कहा, गोंदिया भंडारा में शिवसेना एकसाथ है। हम सब पक्ष प्रमुख के साथ खड़े है और पक्ष को मजबूती प्रदान करने विधानसभा स्तर पर कार्य कर रहे है।
शिवसेना जिला सहसम्पर्क मुकेश शिवहरे से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि, वे मुंबई से नागपुर हेतु निकले थे, पर उनकी फ्लाइट मिस हो गई। उन्होंने कहा कि, हम सब पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे साहब के साथ है। हम पक्ष के लिए कर्तव्य व निष्ठा से सच्चे शिवसैनिक बनकर कार्य करते रहेंगे।
पत्र परिषद में शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव, सुरेंद्र नायडू, जिला समन्वयक सुनील लांजेवार, सुनील पालान्दूकर, शैलेश जायसवाल, तेजराम मोरघड़े, सोहन क्षिरसागर, राजेन्द्र चामट सहित अनेक शिवसैनिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts