1,991 Views
भाजपा से रुठकर निर्दलीय चुनाव लड़े व जीते ढेंगे और कुथे आज सोशल मीडिया में दिखे पूर्व सीएम फडणवीस के साथ…
हक़ीक़त न्यूज।
गोंदिया। पिछले 3 माह से चल रही जिला परिषद के मिनी मंत्रालय में सत्ता स्थापित करने की जद्दोजहद अब साफ होती दिखाई दे रही हैं। 10 मई को इसके अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का मुहूर्त है। विगत 25 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी गोंदिया श्रीमती नयना गुंडे ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षित सर्वसाधारण श्रेणी व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर इसकी विशेष सभा की सूचना सभी जिप सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों को जारी कर दी थी।
सत्ता स्थापित करने को लेकर पिछले 3 माह से राजनीतिक दलों में आंकडो के हेरफेर को लेकर कश्मकश बना हुआ था। जिला परिषद के चुनाव में आयें आंकड़े किसी भी दल के पास बहुमत को छू नहीं पाए। गोंदिया की जिला परिषद 53 सीटों वाली है जिसमें सत्ता स्थापित करने 27 सीट का आंकड़ा होना आवश्यक है। इस आंकड़े को पाने से भाजपा एक सीट से पीछे रही। भाजपा के पास 26 सीट, कांग्रेस के पास 13, एनसीपी के पास 8, जनता की पार्टी चाबी के पास 4 एवं भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े उमाकांत ढेंगे की पत्नी पौर्णिमाताई उमाकांत ढ़ेंगे (इटखेडा) और रूपेश रमेश कुथे (नागरा) ऐसे दो मिलाकर 53 सीट पर चुनावी जीत दर्ज हुई।
इन दो निर्दलीय को लेकर अनेक दलों की नज़र उनपर लगी हुई थीं। वही चाबी के साथ भी बातचीत का दौर जारी रहा। इन दो निर्दलिय के बगैर किसी भी पक्ष की सरकार बनना नामुमकिन थीं। परंतु ये किसे सपोर्ट करेंगें इस पर 3 माह से जद्दोजहद बनीं हुई थीं। लेकिन आज सोशल मीडिया के वाट्सअप प्लेटफॉर्म पर अनेक ग्रुप में उमाकांत ढेंगे, उनकी पत्नी श्रीमती ढेंगे, रूपेश कुथे, पूर्व पालकमंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके, भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे, तिरोडा के विधायक विजय रहांगडाले, पूर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, गजेंद्र फुंडे फ़ोटो में एकसाथ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हर्षित मुद्रा में दिखाई दिए। इस फोटो के सत्ता स्थापित करने के दो दिन पूर्व सामने आने से 10 मई के चुनाव का चित्र साफ दिखाई दे रहा है।
इस फोटो को देखने के बाद ये कहने में गुरेज नही की भाजपा की अब बल्ले बल्ले हो गई है, और मिनी मंत्रालय पर सत्ता भाजपा की ही होगी। भाजपा के पास वर्तमान में 26 सीट और दो निर्दलीय के समर्थन मिल जाने से आंकड़ा बहुमत से अधिक 28 हो गया है।
विधायक डॉ. परिणय फुके का अहम किरदार..
गोंदिया ज़िला परिषद मे भाजपा की सत्ता स्थापना के लिए आवश्यक बहुमत का आँकड़ा पूर्ण करने विधायक डॉ. परिणय फुके का अहम किरदार रहा। नागपूर में आज सुबह विधायक डॉ. परिणय फुके के नेत्रुत्व में पुर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, डीसीसी बैंक के संचालक राजकुमार कुथे, भाजपा ओबीसी मोर्चा ज़िला अध्यक्ष गजेंद्र फ़ुंडे ने पुर्व मुख्यमंत्री एवं विरोधी पक्ष नेते देवेंद्र फड़नवीस इनसे भेट कर उपरोक्त समर्थन के विषय मे चर्चा कर घरवापसी का मार्ग प्रशस्त किया.
ऐसा रहेगा चुनाव कार्यक्रम..
चुनाव कार्यक्रम के तहत 10 मई को नामांकन पत्र स्वीकारने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे, विशेष सभा की शुरुआत दोपहर 3 बजे, नामांकन पत्रों की पड़ताल दोपहर 3.15 बजे, नामांकन वापसी दोपहर 3.30 बजे एवं आवश्यक समय अनुसार मतदान दोपहर 4 बजे निर्धारित किया गया है।