1,422 Views
प्रतिनिधि। 24 मार्च
गोंदिया। गोवर्धन मठपुरी के पिठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए राष्ट्रोंत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत गोंदिया आये थे. इस उपलक्ष्य में सांसद प्रफुल पटेल के विंनती को स्वीकार कर गोंदिया स्थित निवासस्थान पर भेट कर जगद्गुरू शंकराचार्य जी ने अपने पुण्य करकमलो से प्रफुल पटेल के परिवार को आशिर्वाद दिया।
इस अवसर पर माताजी शारदाबेन पटेल व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी जी का स्वागत कर आशीर्वाद लिया।
निवास स्थान पर पधारे जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी जी से सांसद प्रफुल पटेल एव उनके परिवार ने दूरचित्र संदेश के माध्यम से जगतगुरू शंकराचार्य जी के दर्शन कर देश पर आये कोरोना संकट (आपत्ती) का निवारण, गोंदिया एवं भंडारा जिले के लोगो के मंगलमय कामना के लिये प्रार्थना की।
इस अवसर पर श्री पटेल के निवास पर आये जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी जी एव पंडित प्रेमचंद झॉ व पंडित संदीप पांडे ने अपने मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर गोंदिया शहर के विभिन्न समाज मंडल के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिको ने स्वामी जी का आशीर्वाद लिया।