1,196 Views
प्रतिनिधि। 26 मार्च
गोंदिया। अबतक हमनें पटरी पर सरपट दौड़ती ट्रैन पर आग लगने की घटना को सुना और देखा है। पर गोंदिया जिले में किसी दौड़ते ट्रक को आग लगते नहीं देखा होंगा। पर ऐसी घटना कल 25 मार्च को घटी।
देवरी तहसील के देवरी-चिचगड मार्ग पर सिन्दीबीरी ग्राम के समीप कल शाम ऐसा ही एक “द बर्निंग ट्रक” दौड़ता दिखाई दिया। ट्रक सड़क निर्माण के कार्य हेतु डाम्बर लेकर जा रहा था, तभी उसमें अचानक आग लग गई। इस ट्रक को आग की लपटों के बीच सड़क पर ही खड़ा कर चालक व क्लीनर उतर कर दूर हो गए। ये घटना को देख सड़क के दोनों ओर ट्राफिक जमा हो गया और फ़टी आंखों से ट्रक को धूं धूं जलता देखता रहा।
घटना की खबर देवरी नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक की आग पर काबू तो पाया, पर ट्रक जलकर खाक हो चुका था।