86वीं शिवजयंती(महाशिवरात्रि) के उपलक्ष्य में ब्रम्हाकुमारीज सेवा केंद्र ने निकाली शांति यात्रा..

348 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र गोंदिया द्वारा क्षेत्रिय संचालीका बी के रत्नमाला दीदीजी के नेतृत्व मे 86 वी शिवजंयती (महाशिवरात्री) के उपलक्ष मे आज दिनांक 28/02/22 को शांति यात्रा निकाली गयी, परमपिता परमात्मा शिव का प्रतिक सुसज्जीत शिवलिंग की झांकी के पिछे शिरपर कलश लिए ब्रह्माकुमारी बहने और शिवध्वज लिए ब्रह्माकुमार भाईयों द्वारा स्वदर्शन भवन न्यु लक्ष्मीनगर से, बॅंक काॅलोनी, कन्हारटोली, रेलटोली, पूनाटोली का चक्कर लगाते हुए शांति के वायब्रेशन फैलाए और सभी आत्माओं को सकाश दिया!

शांति यात्रा मे शामिल सभी भाई-बहनो का रामभाई माखिजा, परमजीत बहन बग्गा, पूर्व पार्सद दिपक पटेल, अवनेश भाई मेहता, एड. ओमप्रकाश मेठी तथा विजेन्द्रजी जैन आदी परिवारोंने स्वागत कर शिवलिंग के दर्शन किये!
शांति यात्रा मे बी के रूपाबहन, बी के वीणाबहन,बी के नम्रताबहन आदी ने सूचारू मार्गदर्शन किया!

Related posts