683 Views
SP गोंदिया के आदेश पर एलसीबी कर रही थी अज्ञात चैन स्नेचरों की तलाश, गोंदिया के रेल मालधक्का परिसर से पुलिस ने दबोचा..
रिपोर्टर। 25 जनवरी
गोंदिया। हाल ही में दो अज्ञात चैन स्नेचरों ने एक वृद्ध महिला को अकेली पाकर उसके गले में लटका हुआ सोने का 26 हजार किंमत का मंगलसूत्र खिंचकर फरार हो गए थे। इस मामले पर गोंदिया ग्रामीण थाने में धारा 392,34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार वृद्ध महिला के गले से जेवरातों की चोरी होने की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, इस मामले में फरार आरोपियों की पकड़ हेतु जिम्मेदारी स्थानिक अपराध शाखा को सौंपी थी।
एलसीबी के प्रभारी पीआई बबन आव्हाड ने मिले निर्देश पर अपनी टीम के साथ ग्रामीण थाना व रामनगर थाना क्षेत्र में आरोपियों की तलाश हेतु जांच करवाई शुरू कर दी थी। पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि, हाल ही गोंदिया ग्रामीण थाने के जब्बारटोला में एक वृद्ध महिला जो चनाज़ुड़ी बेच रही थी, उसके गले से गिरोला निवासी आदेश रामटेके व दिनेश नेवारे ने सोने का मंगलसूत्र चुराया था। वो आरोपी गोंदिया के रेलटोली परिसर में नीले रंग की हीरो होंडा क्र एमएच 31, डीवाई 5981 से घूम रहे है।
पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस टीम ने अलग अलग टुकडी बनाकर धरपकड़ अभियान शुरू किया। टीम को मालधक्का परिसर के रेल्वे क्वार्टर रोड पर उक्त नम्बर के वाहन पर दो आरोपी दिखाई दिए। पुलिस ने रोककर उनसे नाम व पता पूछा। आरोपियो ने अपना नाम आदेश अरविंद रामटेके 20, दिनेश बाबूलाल नेवारे 21 निवासी गिरोला, पोस्ट दासगाव गोंदिया बताया।
पुलिस ने उनसे जब कड़ी पूछताछ की तो, उन्होंने उस दिन जब्बारटोला में अपने साथी के साथ वृद्ध महिला के गले से मंगलसूत्र चुराने की हामी भरी। आरोपियों ने कहा हमनें वृद्ध महिला फुलवंता बेवा बाबूलाल चिखलोंडे उम्र 60 के पास जाकर 10 रुपये की चना जुड़ी ली। इस समय हमारा ध्यान उसके गले के सोने के मंगलसूत्र पर गया। हम आगे बढ़ गए फिर वापस वृद्ध महिला के पास आकर चनाजुड़ी खरीदी एवं दोसौ रुपये का नोट दिया। महिला चिल्लर निकाल रही थी, तभी गले से मंगलसूत्र खिंचकर भागने में हम सफल रहे।।इस मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक तिवारी कर रहे है।