गोंदिया: कक्षा 8 से 12वीं की शालाएं 1 फरवरी से होंगी शुरू, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश…

851 Views

 1ली से 7वीं की कक्षाओं को शुरू करने यथासंभव लिया जाएगा निर्णय..

प्रतिनिधि। 25 जनवरी
गोंदिया। राज्य में पुनः बढ़ते कोविड के मामले व कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रोकथाम हेतु राज्य में शुरू स्कूलों को पुनः बंद कर दिया गया था। हाल ही में राज्य सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर निर्णय जारी किया था, जिसके तहत 24 जनवरी से खोलने के निर्देश दिए थे। परंतु गोंदिया जिले में 24 जनवरी से स्कूल नहीं खोले गए।
आज 25 जनवरी को जिलाधिकारी गोंदिया श्रीमती नयना गुंडे ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के साथ बैठक लेकर जिले में कोविड की स्थिति को देख कुछ कड़े नियमो के साथ स्कूल शुरू करने का निर्णय जारी किया है।
इस निर्णय के तहत अब 1 फरवरी 2022 से कक्षा 8वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। जबकि 1ली से 7वी तक कि कक्षाएं शुरू करने को लेकर अभी निर्णय नहीं दिए गए है। नए निर्देश के तहत 8 से 12 तक की कक्षाओं को शुरू करने के साथ ही 15 से 18वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए वेक्सिनेशन कैम्प लेने, शाला 3-4 घन्टे शुरू रखने, ज्यादा संख्या होने पर सुबह दोपहर की क्लास लेने, स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर एक दिन के आड़ स्कूल लेने का आदेश जारी किया गया।
इसके साथ ही, सभी स्कूल के टीचर, पूरी टीम को दोनों कोविड के टीके लेना अनिवार्य किया गया है। बच्चो को स्कूल भेजने को लेकर पालकों की सहमति अनिवार्य है। जो बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जाए। बच्चों को बुखार, उल्टी होने पर कोविड जांच कराना अनिवार्य। ये आदेश फिलहाल 15 फरवरी तक के लिए जारी किए गए हैं। पहली से सातवी की कक्षाएं शुरू करने को लेकर यथासंभव निर्णय लिए जाने की जानकारी भी दी गई है।

Related posts