सड़क हादसे में एमबीबीएस कर रहे 7 छात्रों की दर्दनाक मौत, मृतक में तिरोडा के विधायक रहांगडाले का बेटा भी..

2,082 Views

एक ही कार में थे सभी छात्र शामिल, डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे जा गिरी कार.. 

 प्रतिनिधि, 25 जनवरी
वर्धा।- वर्धा-देवली मार्ग पर आधी रात के करीब हुए सड़क हादसे में सात युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ये घटना इतनी दर्दनाक थी कि कार पुल से नीचे गिरने पर चकनाचूर हो गई। इसमें तिरोडा के विधायक विजय रहांगडाले के पुत्र अविष्कार रहांगडाले की भी मौत हो गई। ये सभी छात्र सावंगी के मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र थे।
यह दर्दनाक हादसा तड़के डेढ़ बजे हुआ। जानकारी के अनुसार इसी रास्ते सेल्सुरा में वाहन डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गया। इसमें कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का सारा सामान चकनाचूर हो गया। इसकी जानकारी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक को हुई। वर्धा जाते समय उसने सवांगी पुलिस को इसकी सूचना दी।
उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप के अनुसार सभी सात बच्चों के शवों को रात में सावंगी के अस्पताल लाया गया.
मृतक में नीरज चौहान (एमबीबीएस अंतिम वर्ष), आविष्कार रहांगडाले (एमबीबीएस प्रथम वर्ष), नितेश सिंह (इंटर्न), विवेक नंदन (एमबीबीएस अंतिम वर्ष), प्रत्युंश सिंह (एमबीबीएस अंतिम वर्ष), शुभम जायसवाल (एमबीबीएस अंतिम वर्ष) और पवन शक्ति (प्रथम वर्ष) ) वर्ष) बताया गया है जिसकी मृत्यु हो गई है।

Related posts