गोंदिया: आखिरकार, जिलाधिकारी के आदेश पर हुई “न्यू बालाजी नर्सिंग होम” की पुनर्बहाली.. डॉ बाजपेई ने धन्यवाद पत्र व पुष्पगुछ देकर माना आभार..

362 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया: रामनगर स्थित न्यू बालाजी नर्सिंग होम के पंजियन की पुनर्बहाली गोंदिया जिले के कलेक्टर के आदेश के तहत की गई है । इस संबंध में मुख्य घटनाक्रम यह है कि कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान कोरोना पीड़ितों की चिकित्सा करने के परिणाम स्वरुप न्यू बालाजी नर्सिंग होम का पंजियन बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिया गया था ।

इस संबंध में नर्सिंग होम के संचालक डॉ. नितेश बाजपेई ने बतलाया कि उनके चिकित्सालय का लाइसेंस रद्द करना पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध एवं पूर्वाग्रह से ग्रसित एक तरफा कारवाई थी। इसकी सूचना डॉ. बाजपेई ने स्थानीय कलेक्टर के अतिरिक्त अन्य उच्चाधिकारियों से की थी ।

उन्होंने आगे बताया कि गोंदिया जिले के कलेक्टर ने मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की तथा जिले के सिविल सर्जन को न्यू बालाजी नर्सिंग होम के पंजियन की पुनर्बहाल करने के आदेश दिए । जिसके परिणाम स्वरूप नर्सिंग होम की पुनर्बहाली कर दी गई है । डॉ. नितेश वाजपेई ने बतलाया कि वे जिले की कलेक्टर श्रीमती नैना गुंडे के प्रति अत्यंत आभारी हैं कि जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए, बिना विलंब किए, नर्सिंग होम की पुनर्बहाली करने का आदेश दिया है ।

डॉ. नितेश बाजपेई ने बतलाया कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान जिन व्यक्तियों को अपने प्राण गंवाने पड़ गए हैं उनके घर की गर्भवती महिलाओं एवं सभी बीपीएल धारक महिलाओं की नियमित जांच तथा प्रसव पूरा होने तक की पूरी चिकित्सकीय व्यवस्था नर्सिंग होम निःशुल्क करेगा।

इस अवसर पर बालाजी नर्सिग होम की नीलू राउत, गोपेश बाजपेई व निशा साधेपाचे भी उपस्थित थी।
जिलाधिकारी मैडम ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी व जरूरत मंदों के निःशुल्क इलाज के कार्यक्रम बाबद बालाजी टीम का मनोबल बढ़ाया ।

Related posts