गोंदिया: गोरेगांव शहर में शहरी विकास का डेवलपमेंट प्लान तैयार, ड्रोन सर्वे से शुरू हुआ कार्य..

221 Views

अब शहर को मिल सकेगा शासन की सभी बड़ी योजनाओं का लाभ- इंजी.आशीष बारेेेवार

प्रतिनिधि।

गोरेगांव: शहर में नगर रचना विभाग द्वारा शहर विकास आराखडा (DP PLNT) डेवलपमेंट प्लान तैयार करने की शुरुआत हाल ही में शुरू की गई है जिसमें अत्याधुनिक ड्रोन के माध्यम से पूरे शहर का सर्वे किया जा रहा है यह कार्य पूर्ण होने पर गोरेगांव शहर डेवलपमेंट प्लान से परिपूर्ण होगा जिसके चलते भविष्य में शासन की बड़ी योजनाओं का लाभ शहर को मिल सकेगा जिसमें शहर में विकासात्मक कार्यों में और भी गति प्रदान होना है।

गौरतलब है कि इसके पूर्व गोरेगांव नगर पंचायत में शहर विकास आराखडा (डेवलपमेंट प्लांट) तैयार नहीं था ऐसे में प्रशासन की बड़ी योजनाओं का लाभ शहर को नहीं मिल रहा था जिसमें पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार ने 2018 में गोरेगांव नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष का पदभार संभालते ही शहर में शहर विकास आराखडा तैयार करने का प्रयास निरंतर किया था परन्तु निधि के अभाव कार्य में रुकावट बनी हुई थी जिसमें डी.पी. प्लान तैयार करने में लगने वाली अत्याधुनिक ड्रोन, इक्विपमेंटस जैसी महंगी सामग्री की आवश्यकता होती है जो नगर पंचायत में उपलब्ध नहीं होने से 2018 में ही नगर पंचायत द्वारा प्रशासन को शासन स्तर पर यह कार्य करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी गई थी। ऐसे में उस दौर में ही इस कार्य की शुरुआत होना था परन्तु कोरोना महामारी के चलते कार्य को शुरू होने में विलंब हुआ है, परन्तु आज शहर में अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत हो चुकी है जिसमें प्रशासन द्वारा अहमदाबाद की एक निजी कंपनी को कार्य की जवाबदारी दी है जिसमें कंपनी द्वारा शहर में अत्याधुनिक ड्रोन उड़ाकर शहर के सर्वे शुरुआत की गई है।

 

इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष गोरेगांव आशीष बारेवार ने इस को लेकर कंपनी के लोगों से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि यह कार्य अत्याधुनिक सामग्रीयो की सहायता से अत्यंत गति से किया जा रहा है । जिसमें जल्द ही शहर में शहर विकास आराखडा (डेवलपमेंट प्लान) तैयार होगा जिसका लाभ गोरेगांव के नागरिकों को मिल सकेगा। अब शहर विकासात्मक कार्यों में एक कदम और आगे बढ़ गया है ऐसे में गोरेगांव वासियों ने कार्य यशस्वी होने पर नगर पंचायत प्रशासन का स्वागत किया है।

Related posts