गोंदिया: मिल्ट्री जवान से मारपीट प्रकरण में 6 गिरफ्तार, 3 अन्य की तलाश जारी

1,272 Views

 

डुग्गीपार थाना क्षेत्र के ग्राम पांढरी में घटित हुई थी घटना, ट्रक हटाने को लेकर हुआ था विवाद..

गोंंदिया : जिले में सड़क अर्जुनी तहसील केे डुग्गीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांढरी में विगत 4 अक्टूबर को मित्तल राइस मिल के सामने एक मिलिट्री जवान के साथ मारपीट की गई थी. तनावपूर्ण इस माहौल में पुलिस ने 9 लोगो पर मामला दर्ज किया था। इसमें पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है वही 3 लोगो की तलाश जारी है।

घटना की जानकारी के अनुसार, पांढरी में मित्तल राइस मिल के सामने चावल का ट्रक  खड़ा किए जाने के विषय को लेकर विवाद हुआ था. राइस मिल धारकों ने मिलिट्री जवान महेश श्रीराम कोहले (32) के साथ मारपीट की.

इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पांढरी के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर जमा हो गए. पांढरी की मित्तल राइस मिल में बाहरी राज्य से चावल के ट्रक आने से मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है. इस वजह से मुख्य मार्ग पर जाम लग जाता है. इसी कारण को लेकर ट्रक हटाने हेतु मिल्ट्री जवान गया था, जहां आरोपियों ने मिलकर मारपीट कि घटना को अंजाम दिया।

डुग्गीपार थाना पुलिस ने इस प्रकरण में नौ लोगों के खिलाफ भादंवि की 143,147,149, 326, 342, 506 के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वही 3 अन्य की तलाश जारी है। इस मामले की जांच डुग्गीपार थाना निरीक्षक श्री वांगळे कर रहे है।

Related posts