166 Views
गोंदिया। खेल जगत में ख्यातिनाम डब्लिंग स्पोर्टिंग क्लब, गोंदिया द्वारा शहर के डब्लिंग ग्राऊंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जहां अलग-अलग जगहों से 6 टीमों ने भाग लिया है।
फुटबॉल टूर्नामेंट के 25 सितंबर को उद्घाटन अवसर पर इसका शुभारंभ डब्लिंग स्पोर्टिंग क्लब के आयोजनकर्ताओं द्वारा भाजपा के युवा चेहरा व अनुसूचित जाति मोर्चा के शहर अध्यक्ष श्री मिलिंद बागड़े के हस्ते फीता काटकर की गई।
इस उद्घाटन के दौरान मोहित मराठे, शेन्द्रे, लक्की तिवारी, आदित्य तांबे के साथ ही फुटबॉल टीमों के कप्तान साहिल शेख, क्षितिज रघुवंशी, प्रिंस तिवारी, मेहुल सरवाने, दिगंबर भवरेल आदि सहित क्लब के सदस्य व खिलाडियों की मौजूदगी रही।