गोंदिया: एटीएम कार्ड फिर्यादी के पास होते हुए, सैलरी अकॉउंट से उड़ाए 6 लाख 42 हजार

746 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। एटीएम कार्ड, पिन नम्बर सबकुछ अपने पास रहते हुए भी शातिर आरोपियों द्वारा बैंक अकाउंट के खाते से ऑनलाइन तरीके से लाखों रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है।
ये घटना 27 जनवरी 2020 से 4 मार्च 2020 के दौरान घटित हुई। फिर्यादि चिंतामन पांडुरंग बिसेन 64 निवासी झांजिया पोस्ट सोनी, तहसील गोरेगांव की थाने में दर्ज कराई गई शिकायत अनुसार उपरोक्त तारीख के अंतर्गत उनका सैलरी अकॉउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर (SBI) में होकर उसका एटीएम कार्ड फिर्यादि के पास ही था। फिर भी उनके अकॉउंट से अज्ञात आरोपी द्वारा शातिर तरिके से व गैर तरिके से उनके सैलरी अकॉउंट से 6 लाख, 42 हजार 600 रुपये निकाल लिए।
इस मामले पर गोरेगाँव पुलिस ने भादवि की धारा 420, सहकलम  66 (क), (ड) सूचना तकनीकी अधिनियम 2000 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सचिन म्हेत्रे कर रहे है।

Related posts