गोंदिया: ऊंट, भेड़ और हजारों बकरियों के साथ गोंदिया में दिखा राजस्थान-गुजरात का डेरा…

410 Views
प्रतिनिधि। 26 सितंबर
गोंदिया। हर साल बारिश के दौरान राजस्थान व गुजरात के किसान डेरे वाले अक्सर गोंदिया जिले के जंगल क्षेत्र में अपने ऊंट, भेंड़ व बकरियों के साथ दिखाई देते है। इस वर्ष भी ऐसा ही एक डेरा रास्ते से गुजरता हुआ दिखाई दिया है।
पत्रकार सतीश पारधी ने इन किसानों के ऊंट, भेड़ और सैकड़ो बकरियों के साथ गुजरते कारवां को अपने कैमरे में कैद किया। ये कारवां गोंदिया शहर के रिंग रोड में दिखाई दिया। इनमें पुरुष-महिलाओं का समावेश था। पता चला कि ये देवरी की ओर से आते हुए कुड़वा होते हुए गंगाझरी की दिशा में जा रहे थे। यहां के हरे भरे वातावरण की वजह से अक्सर ऐसे कारवां को इस मौसम में देखा जा सकता है, जहां ये चरवाहे भेड़-बकरियां चराते देखे जा सकते है।

Related posts