सांसद प्रफुल्ल पटेल की पहल पर रबी धान खरीदी हुई सुलभ…नए जिलाधिकारी ने सभी शासकीय इमारत, आश्रम स्कूलों को अधिग्रहित करने के दिये आदेश

1,617 Views

 

प्रतिनिधि। 04 जून
गोंदिया। जिले में आदिवासी विकास महामंडल व जिला पणन विभाग द्वारा गोदामों की पर्याप्त व्यवस्था न हो पाने के कारण रबी सीजन की धान खरीदी समयानुसार नहीं हो पा रही थी। इस मामले पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने सांसद प्रफुल पटेल से चर्चा कर नए जिलाधिकारी राजेश खवले से बातचीत कर धान खरीदी का रास्ता सुलभ किया है।
अब सांसद प्रफुल पटेल के इस मामले में संज्ञान लेने व सुलभ रास्ता निकालने पर रबी धान खरीदी व उसे रखने में सुविधा प्रदान होगी।

इस मामले पर आज 4 जून को जिलाधिकारी का चार्ज स्वीकार करते ही राजेश खवले ने एक आदेश जारी कर प्रादेशिक व्यवस्थापक आदिवासी विकास महामंडल, भंडारा व जिला पणन अधिकारी को उपप्रादेशिक व्यवस्थापक देवरी व तहसीलदार द्वारा प्रस्तावित जगहों पर ग्रीष्कालीन रबी धान खरीदी शासकीय समर्थन मूल्य में खरीदी करने व उसके रखाव हेतु तहसील स्तर पर शासकीय इमारत, आश्रम स्कूल, जिले की स्कूलों को अधिग्रहण करने के आदेश दिए है।

Related posts