369 Views
प्रतिनिधि। 05 जून
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल कल 6 जून रविवार को भंडारा और गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है। इस दौरे में वे धान के मामलों पर, कोविड की वर्तमान स्थिति व विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। उनका दौरा इस प्रकार है।
सांसद पटेल कल रविवार 6 जून को दोपहर 12 बजे भंडारा जिले के पवनी तहसील में लोमेश वैध के निवास स्थान में भेंट देंगे, दोपहर 12.30 बजे पवनी के कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभागृह में भेंट हेतु उपस्थित रहेंगे।
दोप. 2 .00 बजे भंडारा जिले के लाखांदुर तहसील में तरोने सभागृह में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं व ग्रामीण से भेंट करेंगे वही दोपहर 3.30 बजे गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगाँव में कृषि उत्पन्न बाजार समिति में उपस्थित होकर धान खरीदी पर चर्चा कर कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे।
शाम 5.00 बजे जिले के कोहमारा (सड़क अर्जुनी) में विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे के कार्यालय को भेंट देंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सभी कार्यक्रम में कोविड नियमो का पालन कर मॉस्क लगाने का अनुरोध किया है।