आ.डॉ.परिणय फुके के प्रयासों से लाखांदुर में तीन सभागृह के निर्माण हेतु 2 करोड़ 50 लाख की निधि मंजूर…जल्द शुरू होंगा निर्माण कार्य

392 Views

 

प्रतिनिधि। 05 मई
लाखांदुर। सरकार की विशेष योजना के तहत मिलने वाले निधि अंतर्गत लाखांदुर शहर के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये का फंड विधायक डॉ. परिणय फुके के प्रयत्नों से मंजूर किया गया है। जल्द ही इस निधि से मंजूर कार्यो का निर्माण शुरू किया जाएगा।

लाखांदुर शहर का विस्तार तेजी से बढ़ रहा, पर शहर में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कोई हॉल उपलब्ध नहीं है। नागरिकों को विविध कार्यक्रम के आयोजन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस संदर्भ में विधायक डॉ. परिणय फुके द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं उनके काम करने के तरीके को देख कर विधायक फुके के दौरे के दौरान शहर के गुरुदेव सेवा मंडळ, कुणबी समाज मंडळ, पेन्शनर्स असोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनसे बातचीत कर सभागृह हेतु निधि की मांग की थी।
इस मामले पर विधायक डॉ परिणय फुके ने सभी मंडल के नागरिकों से बातचीत कर सभागृह निर्माण हेतु अधिक निधि लाने की वचनपुर्ति दी थी। श्री फुके ने इस मामले पर शहरी विकास विभाग के मंत्री और सचिव से मुलाकात कर निधि उपलब्ध कराने सतत प्रयास किया था।

तदनुसार, सरकार द्वारा 3 मई, 2021 के पत्र अनुसार लाखांदुर शहर में तीन सभागृह के निर्माण हेतु 2 करोड़ 50 लाख रूपए की धनराशि मंजूर की गई है। इस निधि के तहत 1 करोड़ की निधि गुरुदेव सेवा मंडल के लिए, 1 करोड़ रुपये कुनबी समाज मंडल के लिए तथा 50 लाख रुपये की निधि पेंशनर्स असोसिएशन के लिए मंजूर की गई है।

श्री फुके ने कहा, जल्द ही सभागृह के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। जिस तरह पूर्व में लाखांदुर के विकास हेतु निधि उपलब्ध करायी गई है, उसी तरह निरंतर लाखांदुर के विकास हेतु मैं सदैव ततपरता से कटिबद्ध हूं।

इस निधि के मंजूर होने पर कुनबी समाज मंडल, पेंशनर्स एसोसिएशन, गुरुदेव सेवा मंडल की ओर से, डॉ. परिणय फुके का आभार व्यक्त किया गया।

Related posts