हो गई गोंदिया-जबलपुर ब्राडगेज लाइन की सुरुआत, 3 जनवरी से चैन्नई सेंट्रल से गया के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रैन

1,354 Views

दक्षिण से मध्य का सफर शुरू, बल्लारशाह, गोंदिया होते हुए बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होते हुए पहुँचेगी गया..

डेली रेल्वे मूवर्स असोसिएशन (ड्रामा) ने रेल विभाग के इस निर्णय का किया स्वागत… 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। वर्षो से बहुप्रतीक्षित गोंदिया-जबलपुर ब्रॉडगेज रेलवे रूट पर अब पहली ट्रैन दौड़ने हेतु तैयार है। 27 दिसम्बर 20 को रेलवे ने पत्र जारी कर इसकी घोषणा कर दी है। इस घोषणा के चलते नए रूट पर नए साल में इसे पहला तोहफा मानकर यात्रियों में हर्ष का वातावरण है।
   गोंदिया-जबलपुर रेलमार्ग से मध्य और दक्षिण के बीच सीधे एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी से गया से चेन्नई सेंट्रल के बीच एवं 5 जनवरी को चेन्नई सेंट्रल से गया के बीच चलाई जा रही है। ये ट्रैन प्रथम तौर पर 1 माह की अवधि हेतु 31 जनवरी 2021 तक साप्ताहिक रूप में चलाई जा रही है।
   ट्रैन क्रमांक 2389 गया से चलने वाली स्पेशल ट्रेन रविवार 3 जनवरी को गया स्टेशन से सुबह 5.30 को चलेगी, जो डेहरी, सासाराम, भाबुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, कटनी होते हुए जबलपुर शाम 4 बजे पहुँचेगी। जबलपुर से चलकर ये ट्रैन नैनपुर फिर बालाघाट होते हुए गोंदिया स्टेशन पर रात्रि 9.30 को पहुँचेगी। इसके पश्चात ट्रैन गोंदिया से बल्लारशाह होते हुए वारंगल, विजयवाड़ा, ओंगल, नेल्लोर के रास्ते चेन्नई सेंट्रल दूसरे दिन शाम 4.10 को पहुँचेगी।
   इसी तरह ट्रैन क्रमांक 2390 चैन्नई सेंट्रल से मंगलवार 5 जनवरी को सुबह 9.15 को छूटेगी। दक्षिण का रास्ता तय कर बल्लारशाह होते हुए ये ट्रैन बुधवार रात्रि 3 बजे गोंदिया स्टेशन पर पहुँचेगी। बालाघाट में इस ट्रेन का स्टापेज रात्रि 3.43 व जबलपुर सुबह 8.30 को होंगा। ये ट्रैन प्रयागराज में दोपहर 3.38 को पहुँचेगी वही गया स्टेशन में रात 10.50 को इसका ठहराव होंगा।
   ये ट्रैन सप्ताह में दो दिन चलेगी। इस ट्रेन से गोंदिया से जबलपुर का सफर करीब साढ़े पांच घंटे का होंगा, वही बालाघाट 43 मिनट में पहुँचेगी। प्रयागराज ये गोंदिया से साढ़े बारह घँटे में पहुँचेगी। इस ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे जिसमें एसी-1, एसी-2, एसी-3 टियर व स्लीपर कोच होंगे।
   नेरोगेज से ब्राडगेज लाइन होने पर ये पहली ट्रैन है, जो जबलपुर-गोंदिया होंते दौडेगी। डेली रेलवे मूवर्स असोसिएशन (ड्रामा) गोंदिया के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, अन्य समिति सदस्य, पूर्व सदस्य आदि ने इस ट्रेन के शुरू होने पर रेल विभाग के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने ये भी आशंका जताई कि 1 जनवरी 2021 से गोंदिया-जबलपुर के बीच कोविड स्पेशल ट्रेन की भी शुरुआत हो सकती है।

Related posts