गोंदिया: सड़क हादसे के बाद 15 दिनों से नागपुर में भर्ती एपीएमसी संचालक आनंदभाऊ तुरकर का निधन

1,503 Views

कल 28 दिसम्बर को बिरसोला संगम घाट में होंगा अंतिम संस्कार..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। 16 दिन पूर्व 11 दिसम्बर को रावनवाड़ी थाना क्षेत्र के चंगेरा के समीप गोंदिया-बालाघाट रोड पर एक कार की टक्कर से घायल हुए काटी/बाजारटोला निवासी आनंदभाऊ तुरकर (62वर्ष) की आज 27 दिसम्बर के सुबह नागपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
    आनंदभाऊ तुरकर के परिवारजनों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वो सड़क दुर्घटना के बाद नागपुर के किंग्स वे निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
   कल 28 दिसम्बर को सुबह 9 बजे गोंदिया स्थित बिरसोला के संगम घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री तुरकर गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक थे एवं पूर्व पुलिस पटेल, खरीदी बिक्री संघ आदि संगठनाओ का नेतृत्व कर चुके हैं। उनके निधन से ग्रामीण अंचल में गहरा शोक व्याप्त है। उनके दो बेटे एवं 1 बेटी तथा 1 भाई सहित भरापूरा परिवार अपने पीछे छोड़ गए है।

Related posts