गोंदिया:  युवक पर जानलेवा हमला, झुंड में आये 7-8 अज्ञात हमलावरों को ढूंढ रही पुलिस

997 Views

 

रिपोर्टर। 30 दिसंबर
गोंदिया। जिले के अर्जुनी मोरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कन्हाळगॉव से बुधेवाड़ा रोड पर अपने फोरव्हीलर से जा रहे एक 26 वर्षीय युवक पर किसी 7-8 हमलावरों ने उसकी गाड़ी को रोककर तथा वाहन की तोड़फोड़ कर उसपर घातक हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
   ये घटना 28 दिसम्बर की रात्रि 11.30 बजे की बतायी जा रही है। फिर्यादि आशीष पांडुरंग परशुरामकर उम्र-26 निवासी पिंपलगाँव/कोहली ता. लाखांदुर जिला भंडारा की शिकायत एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मोरगांव अर्जुनी पुलिस ने धारा 307, 143, 148, 149, 427 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है।
  पुलिस रिपोर्ट के अनुसार फिर्यादि घटना वाली रात रेती की गाड़ी पकड़ने हेतु पटवारी के वाहन की जानकारी हेतु अपने फोरव्हीलर क्रमांक एमएच-02/ सिव्ही 46 29 से कन्हाळगॉव से बुधेवाड़ा रोड पर जा रहा था, तभी एक सिल्वर कलर की सूमो वाहन वहां आ धमका। वाहन में 7-8 अज्ञात हमलावर मौजूद थे, जिनकी उम्र तकरीबन 25-30 साल थी। वे एकत्रित होकर फिर्यादि के गाड़ी का कांच पत्थर से फोड़ डाला, फिर फिर्यादि को गाड़ी से बाहर निकालकर उसके सिर पर, हाथ पैर पर लाठी, रॉड, पेचकस जैसे घातक हथियार से हत्या के इरादे से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। फिर्यादि का मोबाइल भी तोड़े जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
इस मामले पर अज्ञात हमलावरों की तलाश अर्जुनी मोरगांव थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत भुते द्वारा की का रही है।

Related posts