राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का प्रत्येक नागरिक को लाभ पहुँचाना हमारा ध्येय- पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

188 Views

कटंगटोला, खमारी, फुलचुर सहित अनेक ग्रामों में राकांपा की जनसवांद बैठकें..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। देश के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद प्रफुल पटेल गोंदिया जिले के बहुमुखी विकास हेतु कटिबद्धता से कार्य कर रहे है। अनेक प्रलंबित योजनाओ पर ध्यानकेन्द्रित कर उसे पूरा करने हेतु प्रयासरत है। राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार से बातचीत कर अधिक से अधिक निधि गोंदिया जिले के विकास हेतु लाने का प्रयत्न कर रहे है। किसानों की खुशहाली व उनकी प्रगति के लिए अनेक माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे है। हमारा प्रयास है कि सरकार की जनहितकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक नागरिक को प्राप्त हो। पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से नागरिको की समस्या का समाधान करें यही हमारा ध्येय है। उक्त आशय पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने नागरिको से जनसवांद बैठक में व्यक्त किये।
    श्री जैन ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं नागरिकों से संवाद स्थापित कर परिसर की स्थानीय समस्याओं को जाना और उसपर चर्चा की। साथ ही महाविकास आघाड़ी सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ नागरिको को पहुँचाने पर जोर दिया। उन्होंने आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव हेतु योग्य उम्मीदवारों के चयन, पक्ष के विस्तार आदि पर भी चर्चा कर कार्यो में जुटने के निर्देश दिए।
   इन बैठकों में जगदीश बहेकार, सुनील पटले, पवन धावडे, कपिल बावनथडे, कुणाल बावनथडे, रेखाताई जमदाळ, नरेंद्र रामटेके, किरण बारापात्रे, उमेश मानकर, रमेश बावनथडे, कपूर बावनथडे, अनतराम मानकर, सेवकराम येडे, विनोद पटले, प्रफुल पारधी, रोशनलाल पटले, जयेंद्र येळे, श्रीमती शोभा बनकर, श्रीमती पुष्पलता टेंभुर्णे, श्रीमती ममता ठाकरे, श्रीमती छाया येळे, श्रीमती सरिता येळे, श्रीमती सुनीता येळे, श्रीमती  पुष्पलता पारधी, विजय ठाकरे, अमृतलाल पटले, सुरजलाल बावनथडे, मोतीराम मानकर, दिलीप बावनथडे, संतोश नंदेश्वर , मुकेश नंदेश्वर, राजेश मानकर, तेजराम मानकर, मोतीराम कोडवते, भोजराज बावनथडे, गुडडू शेंडे  प्रितम टेंभुर्णे, श्रीमती आशाताई शेंडे, प्रशांत मानकर, शेखर दमाहे, राधेश्याम गायधने, श्रीमती रेखाताई मानकर, महेश मानकर, गुडडू धावडे, गुडडू कोरे, श्रीमती धनवंताबाई मानकर, अष्विन कोडवेते, रुपेश मानकर, हंसराज बावनथडे तथा फुलचूरटोला के शैलेष वासनिक,  एफ. सी. पटले, श्रीधर चन्ने,  आयुश कनोजिया, राजकरण कुंभरे, अरविंद तुरकर, अविनाश गटलेवार, तेजलाल रहांगडाले, संतोश मेश्राम, सचिन कनोजिया, दिनेश राऊत, मंगेश सोनवाने, राहुल सोलंकी, राहलु दर्वे, महेश मेश्राम, माधव आगाशे , प्रदीप उदापुरे, महेन्द्र शेंडे, घनश्याम तिडके, तरुण कनोजिया, महेन्द्र वाघाडे, सुरेश सेलोकर, अजिम शेख, शुभम दिगवा, निटु भट्टी, अनुपे दिगवा, विशाल उदापुरे, कुणाल उईके, श्रीमती कल्याणी  बांगरे, श्रीमती माया कनोजिया, श्रीमती गोपिका सेलोकर आदी उपस्थित थे।

Related posts