गोंदिया: केंद्र के काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करते शहीद हुए किसानों को “आप” ने दी श्रद्धांजलि..

202 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद कर दिल्ली स्थित सिंघु बॉर्डर पर पिछले 23 दिनों से कड़कड़ाती ठंड में आंदोलन कर रहे लाखों किसानो पर सरकार को रहम नहीं आ रहा। हालात यह है कि 30 से अधिक किसान इस आंदोलन के चलते अपनी जान गवां चुके है। इन शहीद किसानों की मौत पर पूरे देश के किसानों में गुस्सा फूट पड़ा है और अब केंद्र के खिलाफ हल्लाबोल दिखाई दे रहा है।
    इन अन्नदाताओं के आंदोलन में शुरुवाती दौर से समर्थन में रही आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाकर इन काले कृषि बिलों का विरोध किया।
आज 20 दिसम्बर की शाम को गोंदिया शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष सभी पक्ष प्रमुखों, किसान भाइयों व स्थानीय नागरिकों ने उपस्थित होकर दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए 30 से अधिक किसानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
    इस श्रद्धांजलि सभा में आम आदमी पार्टी के विदर्भ कोषाध्यक्ष- पुरूषोत्तम मोदी, जिला संयोजक- उमेश दमाहे, जिला सचिव- नरेंद्र गजभिये, अरुण बन्नाटे, जितेंद्र शेंडे, बाबूलाल कोसरकर, रवि भांडारकर, अंकुश वाकले, धीरज तिवारी, दिगंबर रहांगडाले आदि सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।

Related posts