वृदांवन से गोंदिया में बह रही बयारें, पीठाधीश्वर सदगुरु ऋतेश्वर महाराज श्रोताओं को करेंगे अमृतवाणी से मंत्रमुग्ध

277 Views

3 दिवसीय धार्मिक व साहित्यिक आयोजनों से गोंदिया पुनःबनेंगी धार्मिक नगरी..

गोंदिया। धार्मिक नगरी के रुप में पूरे विदर्भ में विख्यात गोंदिया शहर फिर एक बार धार्मिक और साहित्यिक आयोजनों से मंत्रमुग्ध होने जा रहा है।
गोंदिया में पहली बार धार्मिक महोत्सव के रूप में तीन दिवसीय हनुमंत कथा व साहित्यिक स्तर पर कवि सम्मेलन का आयोजन सांसद प्रफुल्ल पटेल, वर्षा पटेल के माध्यम से 21 दिसंबर से 23 दिसंबर के दौरान डीबी साइंस कॉलेज, गोंदिया परिसर पर बड़े स्तर पर भव्य महोत्सव के रूप में आयोजित किया गया है।
श्री हनुमंत कथा वाचन के लिए वृदांवन से आनंदम धाम ट्रस्ट के पीठाधीश्वर सद्गुरु श्री
ऋतेश्वरजी महाराज अपनी अमृतवाणी से 21 दिसंबर से 23 दिसंबर के दौरान प्रतिदिन दोपहर 3.30 से शाम 6 बजे तक हनुमंत कथा का वाचन करेंगे।
इस हनुमंत कथा महोत्सव के दौरान कथा के साथ ही साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए है। 21 दिसंबर को रात बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन धोटे बंधू महाविद्यालय में किया गया है। करण्यात आले आहे. इस कवी सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध कवियों की उपस्थिति से गोंदिया गुदगुदाएगा। इन सुप्रसिद्ध कवियों में हास्यकवी दिनेश बावराजी, कवि चिराग जैन, कवयित्री कविता तिवारी, कवि मनू वैशाली व कवि निकुंज शर्मा की मौजूदगी रहेगी।
इन तीन दिवसीय धार्मिक और साहित्यिक महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों को अपनी उपस्थिति दर्ज कर हनुमंत कथा व कवि सम्मेलन का लाभ उठाने की अपील पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने की है।

Related posts