663 Views
प्रतिनिधि। 03 अगस्त
गोंदिया: गोंदिया-भंडारा लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए रेल सुविधाओं में एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में आज गोंदिया रेलवे स्टेशन से दो नई रेल गाड़ियों रायपुर-जबलपुर और रीवा-पुणे साप्ताहिक ट्रैन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर गोंदिया रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र के सांसद डॉ.प्रशांत पडोले, गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, रेल अधिकारियों ने रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन यात्री ट्रेनों के शुभारंभ होने पर रेल मंत्री अस्विनी वैष्णव का जनप्रतिनिधियों एवं यात्रियों ने हॄदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीयों में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह, मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य सहित रेलवे के अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान गोंदिया स्टेशन परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला और जनसमूह ने सांसद का भव्य स्वागत किया।

इस नई सेवा से गोंदिया जिले को बेहतर रेल कनेक्टिविटी, यात्रियों को समय की बचत, तथा क्षेत्रीय व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को नया बल मिलेगा। यह ट्रेन सेवा विशेष रूप से गोंदिया वासियों के लिए सुविधा और गर्व का विषय है।

कार्यक्रम में सांसद डॉ. पडोळे ने कहा —
“मेरे संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को सुगम व सुविधाजनक रेल यात्रा उपलब्ध हो, यह मेरा निरंतर प्रयास है। आने वाले समय में और भी रेल सुविधाएं शुरू करने हेतु मैं प्रतिबद्ध हूँ।”
रेलवे प्रशासन ने भी सांसद महोदय के सक्रिय प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में गोंदिया को अन्य महत्वपूर्ण शहरों से भी जोड़ा जाएगा।
इस शुभ अवसर पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दिलीप बनसोड, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गट) जिलाप्रमुख पंकज यादव, शहर अध्यक्ष अशोक चौधरी, विशाल अग्रवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जाहिर अहमद, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौ.वंदनाताई काले, योगेश अग्रवाल (बापू), NSUI गोंदिया जिलाध्यक्ष अमन तिगाला, सौ.आशाताई जैन, सौ.अनुपमाताई पटले, मंथन नंदेश्वर, मनीष चौहान, आशीष बनसोड, अनुराग पंधरे, प्रिंस ऊके, कशिश चंद्रिकपुरे, वीरू गौर, शुभम उंगेवार, जीत गौतम तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारी व नागरिकगण उपस्थित रहे।