GONDIA: कल से दो नई ट्रेनों की सौगात, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन दिखाएंगे हरी झंडी..

763 Views
जबलपुर-रायपुर दैनिक 4 और 5 से एवं रीवा-पुणे साप्ताहिक 6 और 7 अगस्त से होगी नियमित संचालित…
प्रतिनिधि। 02 अगस्त
गोंदिया। जबलपुर-गोंदिया के बीच ब्राडगेज विद्युत लाइन पर यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने एवं यात्रा को सुलभ और सुविधाजनक बनाने रेल मंत्रालय की ओर अनेक जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवाज उठाई जा रही थी। जनप्रतिनिधियों की इन्ही मांगो की पूर्तता करते हुए विगत दिनों केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो नई ट्रेनों की घोषणा कर सौगात दी थी। घोषणा के बाद से इन ट्रेनों के संचालन को लेकर नजरे लगी हुई थी जो अब 3 अगस्त को साकार होने जा रही है।
रेल मंत्रालय द्वारा 3 अगस्त को जबलपुर-रायपुर और रायपुर जबलपुर के बीच शुभारंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। इसी तरह रीवा-पुणे के बीच शुभारंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू करने जा रहा है। इन दोनों नई ट्रेनों के शुभारंभ पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों के रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे।
जबलपुर-रायपुर शुभारंभ स्पेशल ट्रेन रविवार 3 अगस्त को जबलपुर से सुबह 10.45 को छूटेगी जो मदनमहल, कछपुरा होते हुए नैनपुर 1.35, बालाघाट 3 बजे और गोंदिया 3.50 को पहुँचेगी। यहां से छूटकर ये ट्रैन डोंगरगढ, राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए रायपुर शाम 7.30 को पहुँचेगी।
इसी तरह रायपुर से जबलपुर स्पेशल शुभारंभ ट्रैन रायपुर से 3 अगस्त को सुबह 10.45 को चलेगी जो गोंदिया दोपहर 2.10 को पहुँचेगी। बालाघाट 3.14 को, नैनपुर 4.35 और जबलपुर रात 8.15 को पहुँचेगी।
रीवा-पुणे शुभारंभ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा से रविवार 3 अगस्त को रीवा से सुबह 10.45 को चलेगी जो, सतना, कटनी होते हुए जबलपुर दोपहर 3.15, बालाघाट शाम 6.53, गोंदिया शाम 7.50, नागपुर रात 10.20, भुसावल 4.40 और पुणे सोमवार दोपहर 1.30 को पहुँचेगी।
4-5 अगस्त से जबलपुर-रायपुर डेली एक्सप्रेस की शुरुआत..
6-7 से रीवा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस की शुरुवात..
गाडी संख्या 11701 रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नियमित संचालन 4 अगस्त 2025 से एवं गाडी संख्या 11702 जबलपुर–रायपुर एक्सप्रेस का संचालन 5 अगस्त 2025 से शुरू होगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 20152 रीवा–पुणे एक्सप्रेस 6 अगस्त 2025 से तथा गाडी संख्या 20151 पुणे–रीवा एक्सप्रेस 7 अगस्त 2025 से नियमित रूप से चलेगी।
इन नई रेल सेवाओं के शुरू होने से जबलपुर, बालाघाट, गोंदिया, राजनांदगांव, रायपुर एवं नागपुर, पुणे के बीच यात्रियों को सीधी, सुलभ और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध होगी। ये सेवाएँ शिक्षा, व्यवसाय, चिकित्सा एवं रोजगार हेतु यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होंगी। साथ ही यह ट्रेनों का संचालन क्षेत्रीय विकास, आपसी संपर्क एवं आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगा। यह सुविधा यात्रियों को एक नियमित, किफायती और भरोसेमंद परिवहन विकल्प उपलब्ध कराएगी।
जबलपुर रायपुर के बीच 410 किमी का सफर 8 घण्टों में होगा तय। इस ट्रैन में कुल 15 कोच होंगे जिनमें अन्य ट्रेनों की तरह सहुलियत प्रदान होगी। इसी तरह रीवा- पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 20 कोच की होगी और ये ट्रैन अपना 1490 किलोमीटर का सफर 26 घँटे में पूरा करेंगी।

नीचे चार्ट में देखें ट्रेनों का 

नियमित टाइम टेबल..

Related posts