गोंदिया: 28 साल बाद छात्रों-शिक्षकों की अपूर्व भेंट, मिलन समारोह के रूप में बांटी खुशीयां..

293 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया:- करीब 28 साल बाद उस दौर के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अनोखी भेंट कर पुरानी यादों को तरोताज़ा किया। ये मिलन गोंदिया के विद्यार्थियों के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं था, जब वे अपने पुराने स्कूली मित्रों और शिक्षकों से भेंट कर रहे थे।
दिनांक 13 अप्रैल 2025 को जेठाभाई मानिकलाल हाइस्कुल सिविल लाइन ब्रान्च के सन् १९९७, १९९८, १९९९ के पूर्व छात्रो ने पूर्व छात्र मिलन समारोह अपूर्व भेट का कार्यक्रम प्रातः ९ बजे से शाम ५ बजे तक आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व छात्रो द्वारा विधिवत स्कुल को पूर्ववत चलाया गया।
सर्वप्रथम स्कुल में ठाकुर सर द्वारा प्रेयर व पि. टी. का शेशन लिया गया उसके पश्चात कार्यक्रम कि सुरुवात कि गई। सर्वप्रथम माँ भारती व प. पु. डा.  बाबसाहेब आम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की सुरुवात की गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में पूर्व विद्यार्थी एवं संस्था के पूर्व संचालक ऍड. के. आर. शेंडे, कार्यक्रम के उदघाटक के रूप ने जे. एम. हाय स्कूल के मुख्याध्यापक संजय अग्रवाल सर, विशेष अतिथि के रूप मे मुन्नालाल ठाकूर सर, देशपांडे सर, मार्कंडेय सर, राजू चौहान सर, शर्मा सर, आर. एस. मेश्राम सर, सहारे सर, चिखलोंढे सर, राकडे सर, आगाशे सर, सुनील पटले सर, यु. आर. बिसेन सर, कुकडे सर  उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की प्रस्तावना राहुल शेंडे ने की ततपश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं उदघाटक तथा सभी विशेष अतिथीयो ने अपना मार्गदर्शन दिया। पूर्व विद्यार्थी द्वारा उपस्थित सभी गुरुजनो का साल श्रीफल व मोमेंट से सत्कार किया गया । अंत में सभी शिक्षको द्वारा अपने पूर्व विद्यार्थीयो कि पूर्व दसवी कक्षा में क्लास ली गई ।
कार्यक्रम का मंच संचालन ऍड योगेश अग्रवाल बापू एवं जितेंद्र येडमे ने किया व आभार प्रदर्शन सुजीत जायस्वाल ने किया ।
रियुनिअन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू ऍड योगेश अग्रवाल, जितेंद्र येडमे, सुजीत जायस्वाल, राहुल शेंडे, सारंग आमटे, शैलेश नरडे, नितीन राऊत, विष्णू कावडे, डा. प्रशांत तुरकर, डा. हेमंत तुरकर, सोनू शर्मा, लालेश गुप्ता, रजनी माहुले, मीनाक्षी थानथराटे, मनिषा कोट्टेवार, विनोद आसवानी, मोनाली बन्सोड, विजया बन्सोड, झामेश्वर नागपुरे, नरेश अग्रवाल, कुलप्रीतशिंग भाटिया, रवींद्रशिंग मान, रेवतलाल शेंद्रे, विकास कुमार, अमित शिवहरे, मुकेश प्रधान, शीतल खोब्रागडे, संध्या गजभिये, कार्तिक कुथे, मनिष शुक्ला, संदीप हाडगे, अरविंद मोरघडे, देवेन्द्र नेवारे, धनश्री चामलाटे, अमित सहारकर, संजू नांदगाये, नितीन डुंमरे, संतोष मोरघडे, अनुज लिलहारे, समीर शेंडे, मोनाली वाट, राहुल ऊके, अभिषेक देशमुख, शशीकांत शेंडे, महेश मुरकुटे, सोनू नेवारे ने अथक प्रयास किया।

Related posts