भंडारा: पालकमंत्री के हस्ते “रक्त रत्न” पुरस्कार से सम्मानित हुए रक्तदूत प्रितम राजाभोज…

45 Views

 

भंडारा। 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर विविध क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले रक्तदान के प्रचारक प्रितम राजाभोज, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भंडारा द्वारा इन्हे 28 वर्षों से स्वेच्छा से रक्तदान करने तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर विविध संस्थाओ, समाज, वर्ग गाँव व शहरों मे जा-जाकर रक्तदान की आवश्यकता व फायदे समझाकर व्यक्तिगत रूप से जनजगृति करने, जिससे हजारों रक्तदाता निर्माण हुए है। उनके इस कदम से थेलेसिमीया, सिकलसेल, गर्भवती माताओं, दुर्घटनाग्रस्त इत्यादि को समय पर रक्त मिल पाया हैं।

इनके साहसी योगदान को देखते हुए भंडारा जिल्हे के पालक मंत्री मा. ना. श्री संजय सावकारे वस्त्रोंद्योग मंत्री महाराष्ट्र राज्य इनके हस्ते प्रितम राजाभोज को “रक्त रत्न” पुरस्कार, शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

28 वर्षों से प्रितम राजाभोज निस्वार्थ भाव से समाजसेवा मे समर्पित हैं, इन्होंने रक्तदान के प्रचार प्रसार के अलावा भी अनेक प्रकार के सेवाकार्य किये हैं, जैसे कुष्टरोग निर्मूलन, HIV/AIDS की रोकथाम, TB मरीजों की जाँच व उपचार करवाना, बाढ़ पीड़ितों, अग्नि पड़ितों, आपदा ग्रस्त लोगों की मदत करना, 07 मानसिक बेघर रोगी जिनमे 06 महिला व 01 पुरुष इन्हे पोलिस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, हाल ही मे आसगॉव, ता. पवनी, मे आई बाढ़ मे पीड़ित परिवारों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भंडारा के माध्यम से राहत सामग्री वाटप मे आपकी सक्रिय भूमिका रही हैं.

28 वर्षों के समाजसेवा के सफर पर प्रितम राजाभोज को लगभग 50 से ज्यादा बार विविध सेवाकार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है, जिसमे प्रमुख रूप से मा. राज्यपाल श्री. रमेशजी बैस, मा. राज्यपाल श्री. भगतसिंहजी कोश्यारी, राज्य मंत्री एड. श्री आशीषजी जैसवाल के हस्ते सम्मानित किया गया हैं।

अभी तक भंडारा जि. युवा पुरस्कार, आरोग्य सैनिक, बेस्ट ब्लड डोनर अवार्ड, बेस्ट ब्लड कैंप ओर्गनिसर अवार्ड, कर्मयोगी पुरस्कार, मेरिटोरियस सर्विस अवार्ड, जिल्हा भूषण पुरस्कार, समाज गौरव पुरस्कार, युवा पुरस्कार, आपदा मित्र, समाज भूषण पुरस्कार, समाज रत्न पुरस्कार, रक्तवीर पुरस्कार, प्रतिभा सम्मान पुरस्कार, जीवन गौरव पुरस्कार, रक्तदूत पुरस्कार, शिरोमणि पुरस्कार, कोरोना योद्धा पुरस्कार, शतकवीर पुरस्कार, स्वछतादूत पुरस्कार इत्यादि पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.

प्रितम राजाभोज ने संदेश दिया है,
‘जीते जीते रक्तदान’
‘जाते जाते अंगदान’
इस कार्यक्रम में मा. जिल्हाधिकारी डॉ. संजय कोलते, जि. प, सी. ई. ओ. समीर कुर्तकोटी, पोलिस अधिक्षक नुरुल हसन, अप्पर पो. अधि. ईश्वर कातकाडे, जि. आरोग्य अधिकारी डॉ. मिलिंद सोमकुवर, जि. शल्य चिकित्सक डॉ. दीपचंद सोयाम, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन डॉ. अशोकराव ब्राह्मणकर, उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन गुप्ता, सचिव डॉ नीतिन तुरस्कर, हेमंत चंदावासकर, राजू खवस्कर, मीरा भट्ट, रविशंकर साकुरे, सेवकराम साहू, शुभम भेदे आदि उपस्थित रहे.

Related posts