यह बजट, भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफ़ुल्ल पटेल

164 Views

गोंदिया। देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा से सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल ने सदन में पेश बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रफुल्ल पटेल ने कहा- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आज सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट, देश की आर्थिक प्रगति के साथ ही दुनिया में तीसरी महाशक्ति बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए बेहतर बजट पेश करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी। बजट में आयकर में प्रमुख छूट, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा, घरेलू उत्पादन और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा, कृषि, चिकित्सा, नई तकनीक और व्यापार करने में आसानी पर जोर दिया गया है और यह बजट भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा देश बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Related posts