GONDIA: चाकू- बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 4 लुटेरों की टोली को पुलिस ने जकड़ा…

791 Views
 क्राइम रिपोर्टर। 17 अगस्त
गोंदिया। सड़क से जा रहे लोगो को सुनसान क्षेत्र में ओवरटेक कर उन्हें चाकू,बंदूक दिखाकर लूटपाट करने वाले 4 लुटेरों की टोली को पकड़ने में गोंदिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
लुटेरी गैंग के पकड़े गए आरोपियों में 1) विक्की रामकृष्ण लाडे उम्र 18 वर्ष, निवासी मुर्ज़ा तहसील. लाखादुर जिला भंडारा,  2) मनीष जयगोपाल दोनोडे उम्र 19 वर्ष निवासी येरंडी/देवी ता. अर्जुनी/मोर जिला गोंदिया 3) समीर रमेश मेश्राम उम्र 19 वर्ष, निवासी – बारवहा, तालुका – लाखांदूर, जिला – भंडारा 4) मंथन गौतम टेम्भुरने उम्र 19 वर्ष, निवास-खोलमारा, तालुका-लाखांदूर, जिला-भंडारा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है।
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन लुटेरी टोली की एक घटना जिले के अर्जुनी मोरगाँव थाने में दर्ज हुई थी। वारदात 14 अगस्त 2024 को लगभग 4.30 तब घटित हुई जब फिर्यादि  मीनल होमराज बहेकर उम्र 26 वर्ष निवासी. येरंडी/देवी, अर्जुनी – मोरगांव अपनी मोटरसाइकिल से येरंडी से सिलेझरी होते हुए अर्जुनी/मोर आ रहा था, तभी अज्ञात तीन आरोपी पल्सर मोटरसाइकिल पर पीछे से आए और विहिरगांव फाटा के पास उन्हें रोका और चाकू और बंदूक से धमकाकर उनके हाथ से दो सोने की अंगूठी, किंमत करीब 44 हजार की जबरन छीन कर फरार हो गए।
इस मामले पर फिर्यादि की शिकायत पर अर्जुनी मोरगाँव पुलिस ने भारतीय न्यायिक संहिता-2023 की धारा 309(4), 3(5), आई.एच.सी.1959 की उपधारा 3,5 के तहत अपराध संख्या-257/2024 पर मामला दर्ज किया गया था .
उक्त अपराध की जांच वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अर्जुनी/मोरगांव पुलिस द्वारा की जा रही थी। स्थानीय अपराध शाखा की टीम भी समानांतर रूप से उक्त अपराध की जांच कर रही थी। जांच में पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर दिनांक 15/08/2024 को संदिग्ध आरोपियों में 1) विक्की रामकृष्ण लाडे उम्र 18 वर्ष,  2) मनीष जयगोपाल डोनोडे उम्र 19 वर्ष को उक्त अपराध के संबंध में हिरासत में लिया गया। दोनों संदिग्धों से उक्त अपराध की घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ की गई…दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल किया कि उन्होंने दो अन्य आरोपियों के साथ  अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी समीर रमेश मेश्राम 19 वर्ष, एवं मंथन गौतम टेंभुरने 19 वर्ष को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
चारो अपराधियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहाँ से उन्हें 19 अगस्त तक पुलिस रिमांड में लिया गया है। अर्जुनी मोरगांव पुलिस गहन पूछताछ, जांच, पड़ताल, अपराध की सामग्री जब्त कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक  गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, एसडीपीओ, देवरी विवेक पाटिल, पुलिस निरीक्षक(एलसीबी) दिनेश लबड़े, स्थगुशा पु.नि. श्री कमलेश सोनटक्के के मार्गदर्शन में, एलसीबी के पु.हवा. तुलसीदास लुटे, इंद्रजीत बीसेन, पी.एस. संतोष केदार, हंसराज भंडारकर, चा.पो.शि.खंडारे के साथ ही दीक्षित दमाहे, धनंजय शेंडे, रोशन येरने, तांत्रिक सेल के संजय मारवाड़े और पो.थाने अर्जुनी/मोर से  किरण मेश्राम, रोहनकर, पो.हवा. रमेश सेलोकर, बापू येरने, रोशन गोंडाने, पी.एस. लोकेश कोसरे, गिरीश लांजेवार, भाजीपाले ने कार्रवाई की।

Related posts