लाडली बहनों को योजना का लाभ दिलाने एनसीपी का 15 अगस्त से शहर में 10 दिवसीय जनजागृति अभियान..

231 Views

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, जिप सभापति पूजा अखिलेश सेठ ने दी जानकारी..

 प्रतिनिधि। 12 अगस्त
गोंदिया। राज्य में महिलाओं के सक्षमीकरण, उन्हें आर्थिक आधार देने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना के तहत पूरे राज्य में गोंदिया जिला प्रथम श्रेणी में है। इस योजना में महिलाओं को सरकार द्वारा प्रतिमाह 1500 रुपये सीधे बैंक खातों में दिया जाएगा। इसकी पहली किस्त दो माह की 17 अगस्त को एकसाथ 3000 रुपये प्रदान होने जा रही है।
आज इस योजना के जानकारी के सम्बंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यालय में पत्रकार परिषद आयोजित की गई, जहां योजना के विषय में अधिक जानकारी प्रदान की गई।
पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, जिला परिषद समाज कल्याण सभापति सौ. पूजा अखिलेश सेठ, एनसीपी महिला शहर अध्यक्ष डॉ. माधुरीताई नासरे, पूर्व जिप सदस्य रजनीताई गौतम उपस्थित रही।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, मोबाईल द्वारा संचालित नारी शक्ति एप का सर्वर डाऊन होने पर लाडली बहन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने में आ रही बाधाओं को दूर करने हमनें सांसद प्रफुल्ल पटेल के माध्यम से उपमुख्यमंत्री अजित पवार तक ये बात पहुँचाई है। इस बाधा को दूर करने एवं एप्लिकेशन की आसान बनाने सरकार ने संज्ञान ली है। जल्द ही इस एप को दुरुस्त कर पुनः शुरू करने सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। वर्तमान में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है वही ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल भी शुरू किया जा चुका है।
समाज कल्याण सभापति सौ. पूजा अखिलेश सेठ ने जानकारी दी कि, हमें गर्व है कि राज्य में स्थापित महायुति की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक आधार देने, उनके सक्ष्मीकरण के बारे में सोचा और निरतंर चलने वाली मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना की शुरुआत की। हम सांसद प्रफुल्ल पटेल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, देवेन्द्र फडणवीस का आभार व्यक्त करते है।
सभापति पूजा सेठ ने आगे कहा, राज्य में सर्वाधिक ऑफलाइन, ऑनलाइन लाडली योजना के आवेदन महिलाओं द्वारा करने में गोंदिया जिला प्रथम स्थान पर है। गोंदिया तहसील में 9 अगस्त तक 82 हजार 740 ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरे गए जिसमें 80 हजार 319 फॉर्म मंजूर हुए है। जिन 1500 के करीब फॉर्म त्रुटि पूर्ण पाए गए उन्हें दुरुस्त करने पर कार्य जारी है।
पूजा सेठ ने कहा हमारा प्रयास है कि इस योजना का लाभ प्रत्येक योग्य महिलाओं को मिले। सांसद प्रफुल्ल पटेल, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में योजना का अधिक लाभ देने पर जोर दिया जा रहा है। गोंदिया शहर में योजना के लाभार्थी महिलाओं की कम संख्या को देखते हुए शहर के प्रत्येक हिस्से में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 15 अगस्त से 25 अगस्त तक 10 दिवसीय जनजागृति अभियान चलाया जाएगा। कार्यकर्ता आवेदन फॉर्म के साथ जनजागृति करेंगे। कैंप के रूप में ऑनलाइन, ऑफलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इन पर हमारी 25 सदस्यों की टीम निगरानी के रूप में कार्य करेंगी।
पूजा सेठ ने कहा, महिलाएं बिल्कुल भी संकोच न करें। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक महिला को इस योजना का लाभ मिलें। जिन लोगो ने 14 अगस्त तक ऑनलाइन, ऑफलाइन फॉर्म भरे है, एवं उनके आवेदन मंजूर हुए है उन्हें 17 अगस्त को एकसाथ दो माह का आर्थिक आधार 3000 रुपये उनके बैंक खातों में दिया जाएगा। इसके बाद 31 अगस्त तक जितने भी आवेदन मंजूर होंगे, उन्हें सितंबर में एक साथ साढ़े चार हजार रुपये मिलेंगे।

Related posts