रानी अवंती चौक पर ट्रक की चपेट से महिला कि दर्दनाक मौत पर गुस्साए शिवसैनिकों ने किया चक्काजाम…

1,748 Views

 

7 दिन में शहर में यातायात व्यवस्था सुधारे अन्यथा शिवसेना करेंगी आंदोलन- मुकेश शिवहरे

गोंदिया। 12 अगस्त
आज सुबह रानी अवंतिबाई चौक से अपनी मोपेड गाड़ी से गुजर रही महिला को रफ्तार से जा रहे एक हैवी लोड ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला की चक्के के बीच मे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना की खबर लगते ही, शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में उपजिला प्रमुख जितेन्द्र बावनकर, शहर प्रमुख उपेन्द्र लांजेवार रानी अवंतिबाई चौक में अनेक शिवसैनिकों के साथ पहुँचे।

शिवसेना ने घटना से क्षुब्ध होकर कड़ा विरोध दर्शाकर जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस विभाग पर गुस्सा प्रकट कर सड़क पर चक्का जाम किया।

शिवसेना ने इस दौरान वहां उपस्थित उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर, रामनगर थाना पुलिस निरीक्षक व अन्य अधिकारियों से गुस्सा प्रकट कर कहा कि, इस चौक में एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं घटित हो गई है। एक माह पूर्व पुलिस गाड़ी भी तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पुलिस अधिकारी व आम नागरिक गंभीर घायल व एक कि मौत हो चुकी है।

पूरे शहर में यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से बिगड़ैल अवस्था में है। एक भी सड़क तेज रफ़्तार वाहनों से सुरक्षित नही है। कुड़वा नाका चौक एनएमडी कॉलेज, पाल चौक, रेलटोली, गुजराती स्कूल, निर्मल स्कूल, बंगाली स्कूल पुरा क्षेत्र एज्युकेशन एरिया क्षेत्र है, पर इन जगहों पर एक भी यातायात व्यवस्था नही है। हजारों स्कूली बच्चे जान को खतरे पर रखकर सड़क पर चलते है, पार करते है।

शहर में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की अकर्मण्यता, लापरवाही के कारण आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ी है। अगर इसपर जल्द सुधार नही हुआ तो शिवसेना सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी।

शहर में भारी वाहनों पर दिन में लगे रोक- शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे

 

मुकेश शिवहरे ने आज की घटना पर क्षुब्द होकर कड़ा विरोध प्रकट किया। उन्होंने कहा शहर में कोई भी सुरक्षित नही है। बड़े-बड़े भारी भरकम वाहन दिन रात शहर में तेज रफ्तार में दौड़ रहे है। जिसके कारण आम नागरिकों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। शहर में ऐसे भारी वाहनों पर दिन के दौरान रोक लगनी चाहिए। एवं चौक चौराहों पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात होना चाहिए। अगर 7 दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार नही होता है तो शिवसेना सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

इस दौरान शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में उपजिला प्रमुख जितेंद्र बावनकर, शहर प्रमुख उपेन्द्र (बापी)लांजेवार, सुनील सेंगर, दिनेश बागड़कर, सुनील सहारे, दीनू इनचुलकर, आशीष चौहान, गोलू डोहरे आदि सहित अनेक शिवसैनिकों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

Related posts