1,073 Views
शांति बहाली, कानून व्यवस्था सुचारू करने गोंदिया शहर पुलिस की कार्रवाई..
रिपोर्टर। 02 अगस्त
गोंदिया। शहर में शांति, कानून व्यवस्था को सुचारू रख भयमुक्त शहर का संकल्प लेते हुए पुलिस महकमा एक्शन मोड पर कार्य कर रहा है। इसी कानूनी व्यवस्था को अबाधित रखने एसपी निखिल पिंगले, सहायक एसपी नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में निरंतर अशांति फैलाने वाले, दहशत निर्माण करने वाले, मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो पर लगाम कसने कार्रवाई जारी है। इसके अलावा शहर में कानून व्यवस्था को शख्त कर शांति की बहाली हेतु कुख्यात आदतन अपराधियों को तड़ीपार किया जा रहा है।
शहर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर में डकैती, चोरी, सामूहिक दुष्कर्म, हत्या का प्रयास, हत्या, अपहरण, मारपीट, अवैध हथियार, विन्यभंग जैसे अनेक गंभीर अपराधों में लिप्त तीन अपराधियों को जिला बदर किया है।
इनमें में अमित ऊर्फ गुलशन महेंद्रसिंग चिंडाले, उम्र 26 वर्षे, निवासी. दसखोली मरघट रोड गोंदिया, पर शहर थाने में 12 गंभीर मामले दर्ज है। इसी तरह सुमित महेन्द्र सिंग चिंडाले उम्र 28 उम्र 28 साल निवासी दसखोली, मरघट रोड, गोंदिया पर शहर थाने में 6 गंभीर मामले दर्ज है।
इन दोनों के आलावा
शुभम ऊर्फ हग्णू ऊर्फ मास जनुजी चौधरी उम्र- 20 वर्ष, निवासी सुंदरनगर, गोंदिया के विरुद्ध शहर थाने में घरफोडी, चोरी, गैरकानूनी रूप से धुमाचौकड़ी, मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास, हथियार रखने जैसे 5 गंभीर मामले दर्ज है।
इन तीनों शातिर अपराधियों की असामाजिक गतिविधियों को देखते हुए एवं आम लोगो में भय, दहशत को देख शांति, बहाली हेतु जनता में भयमुक्त वातावरण निर्माण करने इन तीनो आरोपियों को गोंदिया, भंडारा, बालाघाट जिलों से तडीपार करने हेतु शहर थाना पीआई ने धारा 56 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत एसडीओ गोंदिया को प्रस्ताव भेजा था।
उक्त प्रस्ताव को एसडीओ गोंदिया ने मंजूरी देते हुए तीनो आदतन अपराधियों को तीनों जिले से तीन माह के लिए जिला बदर करने का आदेश 29 जुलाई 2024 को दिया।
उक्त कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक गोंदिया निखील पिंगळे, अपर पोलीस अधिक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पोलीस अधिकारी गोंदिया श्रीमती रोहीणी बनकर, के मार्गदर्शन में गोंदिया शहर पुलिस थाने के पीआई किशोर पर्वते, एलसीबी के पीआई दिनेश लबडे, मपोउपनि वनिता सायकर, अमलदार प्रकाश गायधने, दूर्गेश् तिवारी, दिनेश् बिसेन, पो.हवा. निशिकांत लोंदासे, दिनेश बिसेन व गुन्हे प्रकटीकरण पथक के अंमलदार ने तीनों आदतन अपराधियों को जिले से तड़ीपार करने की कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि, इस कार्रवाई के पश्चात और भी अपराधों में लिप्त बदमाशों पर तड़ीपार की कार्रवाई फिर की जाएगी।