शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने प्रशासन को चेताया, अप्रिय घटना के पूर्व उठाये कदम..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। शहर के कटँगीकला से टेमनी जाने वाले मार्ग पर नाले पर बना पुल अब नागरिकों को मौत के लिए आमंत्रित कर रहा है। इस पुल पर जमीन धंसने से पुल में खतरा निर्माण हो गया है। कभी भी अप्रिय घटना इस पुल पर घटित हो सकती है।
आज सुबह ही इस टेमनी पुलीया की खबर मिलते ही, शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के निर्देश पर शिवसेना विधानसभा संगठक राजेश आंबेडारे शिवसैनिकों के साथ वहां जा पहुँचे और क्षतिग्रस्त पुल के भाग का निरीक्षण किया।
पुल का एक साइड का भाग जमीन धंसने से गड्ढे के रूप में तब्दील हो गया है। कभी भी बड़ी हानि हो सकती है। इस पुल से रोजाना सैकडों ग्रामीण गोंदिया आवागमन करते है। रात बे रात इस पुल पर गड्डा होने से अप्रिय घटना घट सकती है।
शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने जिला प्रशासन को नागरिकों की जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर बने जानलेवा गड्ढे पर ध्यान केंद्रित कर पुल की स्थिति देखने एवं क्षतिग्रस्त भाग को सुधार करने हेतु चेताया। अगर इस पुल पर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके बाद प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।