571 Views
नागपुर: 14 जुलाई
अपने नेता के दीदार के लिए, स्वागत के लिए हजारों में उमड़े समर्थकों का जनसैलाब, उनकी दीवानगी दर्शा रही है कि परिणय फुके नेता नही जननेता है। जिसके लोकप्रियता से लोग खिंचे चले आये।
महाराष्ट्र विधानपरिषद के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले विदर्भ में उभरते ओबीसी के नेता, युवाओं के आइकॉन विधायक डॉ.परिणय फुके का 13 जुलाई को नागपुर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ।
उनके नागपुर आने की खबर लगते ही, नागपुर, रामटेक, वर्धा, कामठी, भंडारा, गोंदिया से हजारों समर्थक, शुभचिंतक व पार्टी पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पहुँचकर अपने जननेता का उत्साह के साथ स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया।
ढोल, तासे बजाकर, पटाखे, आतिशबाजी, तिलक, पूजा कर “परिणय दादा” का झूमकर स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर जो नजारा था वो बता रहा था कि ये कारवां है उस जननेता का जिसके सिर्फ काम बोलते है।