गोंदिया: रेलवे पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोर सहित एक शराब तस्कर को दबोचा..

806 Views
गोंदिया। रेलवे पुलिस ने आज प्लेटफार्म में गस्ती के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में जा रहे दो घटनाओं में 3 लोगो को पकड़कर उनके पास से चोरी किये गए मोबाईल फोन एवं अवैध तरीके से ले जायी जा रही शराब को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
पहली घटना 30 अप्रैल 2024 को पूर्वी यार्ड ब्रिज के पास की है। मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ दीपचंद  आर्य के आदेशासनुसार व निर्देशन में पोस्ट प्रभारी वी के तिवारी के निर्देशन में गोंदिया स्टेशन में प्रभारी टास्क टीम उपनिरीक्षक विनेक मेश्राम व टीम के प्रधान आरक्षक एच आर लादे,  एस के सिंह,राजेंद्र रायकवार, आरक्षक नासिर पठान और प्रीतम दिनांक 29/4 /2024 को दर्ज FIR अपराध क्रमांक89, 90/2024 धारा 379 भा.द.सं. मध्य नजर खोजबीन के दौरान लगभग सुबह के 5.30 बजे रेलवे स्टेशन गोदिया के पुर्वी यार्ड ब्रीज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को स्टेशन की ओर आते हुए संदेहास्पदरूप से देखा।
टॉस्क टीम ने उसे रोककर उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम दिलीप पिता सोविद कानरकर, उम्र 32 वर्श, निवासी मुंडिपार, तहसील आमगांव, जिला गोदिया बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब मे 01 नग स्मार्ट मोबाईल फोन हरे रंग का ओप्पो कंपनी का जिसकी किंमत अंदाजन रू. 14000/- का बरामद हुआ। जिसके संबंध मे पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया की उसने रात्री मे रेलवे स्टेशन गोदिया के प्लेटफार्म नंबर 01एक पर अनजान यात्री द्वारा चार्जींग पर लगाए गए उक्त मोबाईल फोन को नजर चुराकर चुराया है, तथा अधिक पुछताछ में बताया की उसका एक और साथी है, जो प्लेटफार्म नंबर 01 के पास मॅन गेट पर है। बताने पर उसके साथी के पास पहुचे तथा नाम पता पुछने पर उसके द्वारा अपना नाम पता सन्तोष पिता तेजराम मेंढे, उम्र 38 वर्श, निवासी  मुंडीपार तहसील आमगांव जिला गोंदिया बताया।
 मौके पर ही उसकी तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब मे भी एक 01 स्मार्ट मोबाईल फोन निले रंग का रेडमी नोटेड कंपनी का किंमत अंदाजन रू. 20,000/- का बरामद हुआ।
दोनो संदिग्ध आरोपियों को पकड़कर उनके पास फरियादी के दोनों मोबाइल बरामद हुए जिसकी कुल कीमत ₹34000/— रुपये है। चोरित संपत्ति के साथ पकडे़ गए आरोपियों को जीआरपी सुपुर्द किया गया।
इसी तरह रेलवे पुलिस ने दूसरी घटना में वरिष्ठों के निर्देश व मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया के उप.निरी. सी.के.पी.टेभुर्णीकर, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवार, मंडल टास्क टिम प्रभारी उपनिरिक्षक विनेक मेश्राम साथ, प्र.आ. एस.के.सिंह एवं सीआईबी  के उप निरीक्षक कमल किशोर दुबे द्वारा संयुक्तरूप से वर्तमान में देश के आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्राप्त निर्देशानुसार रेल में अवैध रूप से शराब या अवैध नशा सामग्री का परिवहन की रोकथाम हेतु गुप्त निगरानी के दौरान समय 12.00 बजे  रेलवे स्टेशन गोदिया के प्लेटफार्म नं 04 पर एक व्यक्ति को पीठ पर काले रंग का पिट्ठू बैग में वजनी सामान के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के सामने संदिग्ध अवस्था में जाते हुए पाया। उक्त युवक से प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जय चंदानी अशोक चंदानी उम्र- 29 वर्ष, निवासी- झुलेलाल मंदीर के पिछे, सिंधी काॅलोनी, वार्ड नंबर 20, थाना जिला- राजनांदगाॅव, (छग ) बताया। बैग में रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर हडबडाहट में गोल मटोल जवाब देते हुए मौके से जाने का प्रयास किया। तब टीम द्वारा घेरकर रोका व बैग को खोलकर दिखाने के लिए कहा। बैग दिखाने पर बैग में सील बंद अग्रेंजी शराब  02 नग मैगडाॅल विस्की 02 लिटर कीमत- 1500/-प्रति नग कुल 3000/-रूपये , 06 नग मैगडाॅल विस्की प्रत्येक 180 उस कीमत 150/-प्रती कुल कीमत- 900/-रूपये ,01 नग इम्प्रेलियर ब्लु विस्की 02 लिटर कीमत- 1550/-रूपये एवं 03 नग राॅयल स्टैग प्रत्येक 180 ml कीमत 180/- प्रती कुल कीमत- 540/-रूपये (कुल 7620 ml अग्रेंजी शराब की अनुमानित कीमत 5990/- आंकी गयी)।
 उक्त व्यक्ति को सील बंद अग्रेंजी शराब के संबध में वैध अधिकार पत्र आदि दिखाने की मांग करने पर कोई अधिकार पत्र पेश नही कर सका। मामला रेलवे के माध्यम से अवैध रूप से तस्करी करने का अपराध होना पाकर। काले रंग के पिट्ठू बैग में रखी अग्रेंजी शराब सहित उक्त व्यक्ति के द्वारा प्रथम दृष्ट्या अवैध रुप से तस्करी करना पाकर उचित कानूनी कार्यवाही हेतु माल मुल्जिम सहित आबकारी विभाग/गोंदिया को सुपूर्द किया गया, जहां उनके द्वारा आरोपी विरूध्द अपराध क्र. .202/2024  धारा  65(ई) महाराष्ट्र दारुबंदी कायदा दिनांक 30.04.2024 के तहत पंजिबध्द कर मामला जांच में लिया गया।

Related posts