GONDIA: प्रभु श्रीराम का अपमान बर्दाश्त नहीं, शिवसेना ने फूंका आव्हाड़ का पुतला, मारे चप्पल..

1,260 Views

 

प्रतिनिधि। 04 जनवरी
गोंदिया। आजकल कुछ टुच्चे किस्म के नेता अपनी फटीचर राजनीति के लिए इतने उतावले हो गए है कि अब वे हिंदुत्व और आराध्य देवताओं का भी घोर अपमान करने से बाज नहीं आ रहे है।

शरद पवार गुट के अधर्मी नेता जितेंद्र आव्हाड़ ने प्रभु श्रीराम पर विवादित टिप्पणी कर पूरे हिंदुत्व का अपमान किया है। इस निर्लज्ज और तुच्छ जितेंद्र आव्हाड़ ने प्रभु श्रीराम को अपनी गंदी जुबान से मांसाहारी कहकर पूरे हिंदुत्व की भावना को आहत किया है।

इस विवादित बयान पर शिंदे गुट शिवसेना ने आक्रोशित होकर जितेंद्र आव्हाड़ पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग उठाकर गोंदिया शहर में एक विशाल मोर्चा बालाघाट टी पॉइंट से निकाला और रानी अवंतीबाई लोधी चौक, रिंगरोड में आव्हाड़ का पुतला जलाकर एवं चप्पल जूतें मारकर विरोध प्रकट किया गया।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, पूरे देश में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान होने की तैयारी चल रही है। पूरे देश में उत्साह है। ऐसे में घटिया राजनीति कर एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड़ भगवान श्रीराम का मांसाहारी कहकर अपमान कर रहे है।

श्री शिवहरे ने कहा, शिवसेना हिंदुत्व की भावना को आहत करने वाले और आराध्य देव पर टिप्पणी करने वालो को कतई बर्दाश्त नही करेंगी। ऐसी फटीचर राजनीति करने वाले आव्हाड़ पर राज्य सरकार तत्काल कार्रवाई कर इन्हें सलाखों के पीछे भेजे ये मांग हम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी से करते है।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, जितेंद्र बावनकर (शिवसेना जिल्हा उपप्रमुख), गोलु डोहरे (शिवसेना जिल्हा उपप्रमुख), बापी लांजेवार (शिवसेना शहर प्रमुख) कुलदीप रिनायत (शिवसेना तालुका प्रमुख), अभिमन्यु चत्रे (शहर संघटक), सुधीर दिवेदी (विधानसभा संघटक), मनोज लिल्हारे (विधानसभा प्रमुख), पंकज सावंत (शहर उपप्रमुख), आशीष चौहान (तालुका उपप्रमुख), भरत साहू,आवेश चतरे,गुड्डू चौरसिया, टोकेश हरिणखेडे, संदीप आसेटकर सुनील शेंगर बंटी ठाकरे, गुड्डू राणे, दीपक साहरे, धनेंद्र पारधी, सुनील साहारे,महेश बिसेन, पुरुषोत्तम रावते मनोज सोनवणे, पंकज अग्रहरी,राकेश मदनकर, हिमांशू दुबे सौरभ धोमणे, मुकेश तांडेकर, माण्या सोनवणे, अक्षय सोनवणे ,बंटी ठाकरे, विजय रजाक, निखिल मेश्राम सहित अनेक शिवसैनिक मौजूद रहे।

Related posts