गोंदिया: स्वस्थ्य, निरोगी व प्रदूषण मुक्त का संदेश लेकर साइकिलिंग संडे ग्रुप 14 फरवरी को करेंगा साईकिल से डोंगरगढ़ (छग) की यात्रा

437 Views

मातृ-पितृ दिवस पर माँ बम्लेश्वरी का करेगा दर्शन, इच्छुक युवक -युवतियों को अभियान में शामिल होने की अपील..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। पर्यावरण, स्वच्छता, निरोगी, स्वस्थ्य एवं प्रदूषण मुक्त का संकल्प व संदेश लेकर वर्ष 2017 से जेसीआई गोंदिया राइस सिटी व आज फोरम द्वारा चलाये जा रहे उपक्रम साइकिलिंग संडे के माध्यम से बेहतर प्रयास किये जा रहे है, जिसके तहत प्रत्येक रविवार को 10-20 किमी युवक-युवतियों द्वारा साइकिल चलाकर नागरिको को स्वस्थ्य रहने का मूलमंत्र दिया जाता है।
   अब साइकिलिंग संडे ग्रुप ने इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ तक साइकिल यात्रा कर संदेश देने का प्रयास कर रहा है। इस प्रयास के तहत 14 फरवरी 2021 को मातृ-पितृ दिवस पर करीब 20-25 युवक-युवतियां छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के लिए रवाना हो रहे है, जहाँ यात्रा कर निरोगी रहने का संदेश दिया जाएगा, वही डोंगरगढ़ पहुँचकर माँ बम्लेश्वरी के दर्शन किये जायेंगे।
  बता दे कि इस ग्रुप के दो सदस्यों ने इसी संदेश को लेकर जम्मू कश्मीर स्थित देश की सीमा बाघा बॉर्डर तक साइकिल की यात्रा कर कीर्तिमान स्थापित किया था। डोंगरगढ़ की यात्रा हेतु सुबह समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा गोंदिया से हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया जाएगा। आमगांव में पत्रकार संघ एवं सालेकसा में पुलिस विभाग द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
    इस अभियान व यात्रा में शामिल होने हेतु जो इच्छुक युवक, युवतियां आना चाहते है वे साइकिलिंग संडे ग्रुप के मोबाइल नम्बर 9823574880, 9823953395 पर संपर्क करने का आव्हान, रवि सपाटे, मंजू कटरे, विजय येड़े, दीपक गाडेकर, साहिल खटवानी, अशोक मेश्राम, श्रद्धा यादव, कल्याणी गाडेकर, स्वाति जैन, भूमि खटवानी एवं शिवम पटले ने किया है।

Related posts