747 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। ग्रामीण गोंदिया थानांतर्गत आने वाले मोहगांव बु. पोस्ट ऑफिस में डाकपाल के पद पर कार्यरत रहते हुए आरोपी ने 6 खाताधारकों से सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत जमा राशि को पोस्ट ऑफिस में जमा न करते हुए खुद के फायदे के लिए खर्च कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला मार्च 2015 से फरवरी 2019 के दौरान घटित हुआ। आरोपी डाकपाल ने पद पर रहकर ग्राम मोहगांव एवं आसपास के गाँव के खाताधारकों से सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत जमा रकम खातेदारों से लेकर तथा उनके खाते में दर्ज कर शाखा को मुहर लगाकर पासबुक वापस लर दी। पर जो रकम स्वीकारी गई, उसमें से 6 खातादारों की रकम 26 हजार 650 रुपये खुद के फायदे हेतु उपयोग कर सरकारी पैसे की धोखाधड़ी की।
फिर्यादि जनार्दन गजभिये उम्र 38 (सहायक अधीक्षक) डाकघर गोंदिया की मौखिक शिकायत पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।