गोंदिया: संस्था के गटसचिव ने किसानों द्वारा जमा 30 लाख रुपयों की कर्ज रकम को डकारा..

865 Views

जांच लेखा परीक्षण रिपोर्ट पर तिरोडा थाने में दर्ज हुआ मामला…

रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के तिरोडा थानांतर्गत आने वाले ग्राम करटी खुर्द, इंदौरा बु. एवं करटी कला, बिहरिया में विविध कार्यकारी सेवा सहकारी संस्था में गटसचिव पद पर रहकर किसानों द्वारा जमा कर्ज की रक्कम को खुद के फायदे के लिए उसका दुरुपयोग करने का मामला तिरोडा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
   ये मामला अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2018 के बीच का बताया गया है। जांच लेखा परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर इसकी शिकायत तिरोडा थाने में 10 फरवरी 2021 को की गई।
   जांच के अनुसार संस्था के गटसचिव आरोपी ने किसानों द्वारा जमा कर्ज की रकम 30 लाख 18 हजार, 473 रुपये की पूरी रकम बैंक में जमा करना था, परंतु आरोपी ने जमा पावती में गड़बड़ी कर तथा रोकड़ बुक में गलत जानकारी दर्ज कर राशि का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की।
   तिरोडा पुलिस ने इस मामले पर भादवि की धारा 409, 420, 465, 477 (अ) ले तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अशोक केंद्रे कर रहे है।

Related posts