पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में गोंदिया जि.प-पं.स पर लहरायेगा भाजपा का झंडा-तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे

491 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। नवनियुक्त गोंदिया तालुका भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष धनलाल ठाकरे का तालुका भाजपा अध्यक्ष बनने पर, पुर्व जि.प.सदस्य छायाताई दसरे द्वारा आयोजित हल्दी-कुंकुं कार्यक्रम में जाहिर सत्कार किया गया।

इस अवसर पर धनलाल ठाकरे ने कहां की पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने उन्हें पहले गोंदिया कृषी उत्पन्न बाजार समिती के उपसभापती पद पर नियुक्त किया तथा अब तालुका भाजपा के गरीमामयी अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस विश्वास को सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कायम रखते हुए आगे बढ़ाने का वे पुरा प्रयास करेंगे।

हाल ही में संपन्न ग्राम पंचायत चुनाव में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की २९ में से २१ ग्राम पंचायतों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासील की है। आनेवाले जिला परिषद-पंचायत समिती चुनाव में इसी तरह सब कार्यकर्ताओं ने मिलकर यह चुनावी जंग लड़ी तो निश्चित रुप से एक बार पुनः पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल समर्थित उम्मीदवारों की जीत और गोंदिया जिला परिषद-पंचायत समिती पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा का झंडा लहरायेगा ।

पुर्व जि.प.सदस्य छाया दसरे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में आगे बढ़कर भाजपा की लोकहित नितीयों से जुड़ने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पुर्व जि.प.सदस्य अर्जुन नागपुरे, पुर्व जि.प.सभापती विमल नागपुरे, पुर्व पं.स.सभापती माधुरी हरिणखेड़े, आत्माराम दसरे, पुर्व पं. स. सदस्य गुड्डु लिल्हारे, पुर्व पं. स.सदस्य नीता अशोक पटले, सरपंच श्री शंकर टेंभरे, विक्की बघेले (दवनीवाड़ा) सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Related posts