आमगांव: आवासीय योजना के लाभार्थियों को अतिक्रमण का नोटिस देना गलत- इसुलाल भालेकर

560 Views

इंदिरा आवास योजना के निवासीयों को पट्टे दिये जाने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि।
आमगांव। स्थानीय तहसिल के ग्राम पंचायत बोथली अंतर्गत लकडटोली पर विगत 30 वर्ष से आबादी जमीन पर पंचायत समिति द्वारा इंदिरा आवास योजना का निर्माण कर गरिब.भूमिहीन मजदुरो को वितरित किए गये है। उन लोगो को जमीन के पट्टे देने की मांग गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव – पत्रकार इसुलाल भालेकर ने तहसीलदार – डी. एस. भोयर से  दि. 8 फरवरी 21 को निवेदन देकर किया ।
इसुलाल भालेकर ने तहसीलदार – डी. एस. भोयर को बताया है कि विगत 30 के पुर्व पंचायत समिती की और जवाहर रोजगार योजना – 2 के तहत करिबन  25  से  30 घरकुल इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत बनाकर गरिब बेघर लोगो को दिया है।
तलाठी सा. क्र.11 ने अतिक्रमण का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पिछले साल कुछ लोगो से दंड वसूली तहसील कार्यालय के और से किया गया है और इस वर्ष भी अतिक्रमण का नोटिस दिया गया है!
   काग्रेस नेता भालेकर ने नोटिस को गलत करार देकर बताया है कि इंदिरा आवास योजना में दिये गये आवास में गरिब निवास कर रहे है, अतिक्रमण नही।
उन्हे हर वर्ष अतिक्रमण का नोटिस देना गरिबो को परेशान करने जैसा है।
   इन गरीब मजदूर, भूमिहीन लोगो को जमीन के पट्टे देने की मांग गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव – इसुलाल भालेकर के नेतृत्व में तहसीलदार – डी एस भोयर से की गई है।
    इस अवसर पर बोथली के पुर्व उपसरपंच – सुभाष मेश्राम, मिथुन मेश्राम, टेकचंद कापसे . राहुल मेश्राम, लहानसीबाई  अनंतराम मेश्राम, प्रल्हाद गणविर .हरिचंद भिमटे, रमेश खोब्रागडे. ताराचंद कालसर्पे   धर्मदास बन्सोड. घनश्याम डोंगरे. विद्याताई भालाधरे .पुरणलाल मेश्राम, सकुंतला वाघमारे, गजानन वंजारी .भरत तावाडे .ब्रिजलाल भांडारकर .फुलीचंद कापसे, गोपीचंद कालसर्पे .नामदेव चुटे. नंदलाल कोरे. शोभीलाल कामडे. सकुनबाई सिताराम वंजारी .भोजराज फुंडे, आदि उपस्थित थे!

Related posts