स्व.मनोहरभाई पटेल की 53वी पुण्यतिथी, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने अर्पित किए श्रद्धा के फूल..

729 Views

 

गोंदिया। 17 अगस्त

हर मन के मीत, शिक्षा महर्षी स्वनाम धन्य नेता स्व. बाबूजी श्री मनोहरभाई पटेलजी की 53 वी पुण्यतिथी के पावन अवसर पर एन.एम.डी व डी.बी सायन्स कॉलेज के परिसर में स्थित गोंदिया शिक्षण संस्था के मुख्य कार्यालय में संस्था के सचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व गणमान्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर संस्था के संचालक निखिल जैन व अनेक उपस्थितो ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Related posts