450 Views
गोंदिया। 17 अगस्त
हर मन के मीत, शिक्षा महर्षी स्वनाम धन्य नेता स्व. बाबूजी श्री मनोहरभाई पटेलजी की 53 वी पुण्यतिथी के पावन अवसर पर एन.एम.डी व डी.बी सायन्स कॉलेज के परिसर में स्थित गोंदिया शिक्षण संस्था के मुख्य कार्यालय में संस्था के सचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व गणमान्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर संस्था के संचालक निखिल जैन व अनेक उपस्थितो ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।